scriptस्कूलों में फिलहाल पढ़ाई नहींं लेकिन 15 जुलाई तक चलेगा प्रवेशोत्सव | Praveshotsav In Schools will run till July 15, Menar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

स्कूलों में फिलहाल पढ़ाई नहींं लेकिन 15 जुलाई तक चलेगा प्रवेशोत्सव

प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विधालय से जोड़ने हेतु डोर टू डोर सर्वेक्षण , नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत

उदयपुरJul 08, 2020 / 02:06 pm

madhulika singh

praveshitsava.jpg
मेनार. अनलॉक-2 के तहत सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थाएं फिलहाल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। वही सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संबंधित गतिविधियां बंद रहेंगी। लेकिन इसमें प्रवेश लेने, टीसी लेने, कक्षोन्नति प्रमाण पत्र एवं अंक तालिका जैसे आवश्यक कार्यों के लिए छूट दी गई है । इस दौरान संबधित संस्थाओं में सभी कार्मिक कार्य दिवसों में विद्यालय समय के दौरान उपस्थित रहकर इन आवश्यक कार्यो को निपटाने का कार्य कर रहे है। इधर राजकीय विद्यालयो में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के साथ ही विद्यालयों में चहलकदमी शुरू हो चुकी है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जालम सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इसके अंतर्गत 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव का पहला चरण चलेगा । इसके तहत शिक्षको द्वारा घर घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है तथा प्रवेश के इच्छुक बच्चे तथा ड्रॉपआउट बच्चो की सूची तैयार की जा रही है। तथा अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों की उपलब्धिया बताकर प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सोमवार को पहले प्रवेशित बच्चे का तिलक लगाकर स्वागत किया । इसके अतिरिक्त विधालय स्टाफ द्वारा घर घर जाकर सरकारी विद्यालयो की उपलब्धिया बताई जा रही है। वही बच्चों को कक्षा अनुसार वाट्सएप्प समूह में जोड़कर ऑनलाइन अध्यापन सामग्री भेज कर बच्चो को नियमित अध्यापन करवाया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश योग्य विद्यार्थियों के नए प्रवेश एवं विभिन्न कक्षाओं के ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को विद्यालय में फिर से प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव होगा। बरसात के मौसम को देखते हुए स्कूलों में पौधारोपण भी किया जायेगा ।
प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु अभियान

सरकारी स्कुलो में पीईओ द्वारा गठित टीम द्वारा कोरोना की वजह से लौटे प्रवासी श्रमिक बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। वही स्टाफ द्वारा शाला दर्पण पर विभिन्न मॉड्यूल्स में सूचनाओं का अपडेशन , ऑन लाइन व डिस्टेंस लर्निंग , स्माइल प्रोजेक्ट, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, कार्यक्रमों से ऑनलाइन शिक्षण कार्य , विद्यार्थियों से संबंधित एसआर रजिस्टर पूर्ति विद्यार्थी कोष, एसडीएमसी व एसएमसी के रिकॉर्ड आदि कार्य किये जा रहे है ।

Home / Udaipur / स्कूलों में फिलहाल पढ़ाई नहींं लेकिन 15 जुलाई तक चलेगा प्रवेशोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो