scriptदुबई से जयपुर स्पेशल फ्लाइट के लिए भारतीय दूत से मिले मेवाड़ समिति के अध्यक्ष | President of Mewar Committee met Indian envoy, Dubai to Jaipur flight | Patrika News
उदयपुर

दुबई से जयपुर स्पेशल फ्लाइट के लिए भारतीय दूत से मिले मेवाड़ समिति के अध्यक्ष

उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के प्रवासियों को जल्द से जल्द वतन भेजने को लेकर मेवाड़ सेवा सीमित के अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर ने दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल से मुलाकात की

उदयपुरJun 16, 2020 / 04:28 pm

madhulika singh

menar.jpg
उमेश मेनार‍िया/ मेनार. संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नाैैकरियां छूट जाने और कोरोना से बचने के लिए वतन लौटने के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्र‍िया के तहत भारतीय मिशनों में आवेदन दिया था। लेकिन, इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रवासियों का टिकट कंफर्मेशन नहींं हो पाया क्योंकि जयपुर के लिए फ्लाइट्स की संख्या ज्यादा नही होने से मेवाड़ मारवाड़ के प्रवासि‍योंं की वतन वापसी इतनी नहींं हो पाई। वहींं आवेदन करने वालों का नम्बर भी नियमोंं के तहत आ रहा था । ऐसे में उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के प्रवासियों को जल्द से जल्द वतन भेजने को लेकर मेवाड़ सेवा सम‍ित‍ि के के अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर ने दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल से मुलाकात की । गुर्जर ने प्रवासियों की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर मुलाकात कर प्रवासियों को जल्द से जल्द वतन भेजने का आग्रह किया। गुर्जर ने दूतावास अधिकारियों को दुबई में फंसे व घर लौटने के इच्छुक भारतीयों की एक सूची एवंं पत्र सौंपा है । पत्र में बताया गया क‍ि यहां अनेक भारतीयों की नाैैकरी जा चुकी है , वे अब भारत लौटना चाहते हैंं। जिस तरह से अन्य राज्योंं के लिए स्पेशल फ्लाइट का अरेंजमेंट किया गया है उसी तरह राजस्थान के लिए भी दुबई से जयपुर एयरपोर्ट के लिए स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। मेवाड़ समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर ने बताया कि‍ 8 से 10 दिन में प्रवासियों की वतन वापसी को लेकर दूतावास अधिकारियों को आश्वस्त किया है। हमने उदयपुर संभाग से जुड़े प्रवासियों की एक सूची भी सौंप दी है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो