scriptपुलिस पर पथराव कर भागने का प्रयास | prize arrester arrested | Patrika News
उदयपुर

पुलिस पर पथराव कर भागने का प्रयास

शातिर इनामी अपराधी गिरफ्तारउदयपुर रेंज के टॉप 10 अपराधियों में शामिल

उदयपुरJul 21, 2019 / 12:18 am

surendra rao

prize arrester arrested

पुलिस पर पथराव कर भागने का प्रयास

उदयपुर. फलासिया. पानरवा थाना पुलिस ने उदयपुर रेंज के टॉप 10 व 2 हजार के इनामी अपराधी मणेसिंह को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी सकाराम के अनुसार कुख्यात अपराधी मणेसिंह सिंह ने पिछले कई दिनों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। वह पिछले 2 वर्षोंं से स्थाई वारंटी भी था। मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम गठित कर तोरा बरानीया के जंगल में घेरा डालकर दबिश दी गई। अपराधी को भनक लगने पर उसने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। गनीमत रही कि किसी जवान को चोटें नहीं आई व जवानों की मुस्तैदी से अपराधी को दबोच लिया।
पहाड़ी के टॉप पर पेड़ के ऊपर घर बनाकर रह रहा था

कुख्यात अपराधी मणेसिंह (४५) पुत्र नाथूसिंह गरासिया राजपूत निवासी गामड़ी चोरी, नकबजनी, मारपीट व हत्या के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित अपराधी था। अकेले पानरवा थाने में उसके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज है ।
वह 2 वर्षों से गामड़ी गांव के पास तोरा बरानिया के घने जंगल की चोटी पर पेड़ के ऊपर घर बनाकर अकेला रहता था। चोटी पर रहने से उसकी निगाहें जंगल के चारों ओर रहती थी किसी भी हलचल को वो दूर से ही भांप लेता था।
पत्नी के संपर्क में था
कुख्यात अपराधी अपनी पत्नी के लगातार संपर्क में था। उसके भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं पत्नी करती है।

ये थे टीम में शामिल
कोटड़ा डिप्टी शम्भू सिंह, पानरवा थानेदार सकाराम, कांस्टेबल मदनलाल, रमेशचंद्र, नानालाल, बाबूलाल, बनवारी लाल, मुनेश, श्यामलाल, प्रकाश
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो