scriptजनता का विश्वास केन्द्र सरकार से उठने लगा है, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी | Public confidence has started rising from the central government, reco | Patrika News
उदयपुर

जनता का विश्वास केन्द्र सरकार से उठने लगा है, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी

– परिवहन व जिला प्रभारी मंत्री खाचरियावास हुए पत्रकारों से रूबरू

उदयपुरOct 15, 2021 / 09:11 am

bhuvanesh pandya

जनता का विश्वास केन्द्र सरकार से उठने लगा है, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी

जनता का विश्वास केन्द्र सरकार से उठने लगा है, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी

उदयपुर. परिवहन व जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जनता का विश्वास केन्द्र सरकार से उठने लगा है, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। खाचरियावास गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, जिन मुद्दों व वादों पर चुनाव लड़ती है उन पर पर काम करना उसकी जिम्मेदारी है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। यह पहली सरकार ऐसी देती है जो पुराने कामों का हिसाब नहीं करती नई बात करने लगती है। उन्होंने प्रधानमंत्री की नई योजना गति शक्ति योजना पर निशाना साधते हुए कह कि 20 लाख करोड़ का पैकेज निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट में दिया था, वह जमीन पर उतरा नहीं उससे पहले ये नई योजना की बात कर दी है, ये कैसे सफल होगी उनका इससे कोई लेना देना नहीं। ये योजना केवल एक धोखा है। ये ऐसे ही है कि जैस्े दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने, 15 लाख खाते में डालने की बात कही थी। उन्होंने चुटकी लेते हुए पहले की ही तरह फिर से दोहराया कि अब और नहीं होगी पेट्रोल डीजल की मार अबकी बार मोदी सरकार। लखीमपुर खीरी का भी मुद्दा खाचरियावास ने उठाया। अपनी किसी योजना को जमीन पर सरकार नहीं ला पाई ऐसे में व्यापारी मजदूर किसान व विद्यार्थी को कुछ नहंी मिला। उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार को जन कल्याण व विकास का मॉडल बताया। उउज्ज्वला योजना के नाम पर कनेक्शन दे देने व बाद में सिलेंडर महंगे करने का कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 सांसद है, जो कोरोनाकाल में ऑक्सीजन नहीं दिलवा पाए। 2014 में पेट्रोल डीजल पर जो टेक्स राज्य सरकार का था, आज भी उतना ही है, जबकि केन्द्र का टेक्स 3 व 9 रुपए था उसे बढ़ाकर 35 रुपए कर दिया। उन्होंने कहा कि वह वल्लभनगर व धरियावद में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने रीट परीक्षा के मामले को भाजपा का षडयंत्र बताया और कहा कि भाजपा भर्तियां रोकना चाहती है।

Home / Udaipur / जनता का विश्वास केन्द्र सरकार से उठने लगा है, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो