scriptनौनिहालों को पिलाई पोलियो खुराक | Pulse polio campaign | Patrika News
उदयपुर

नौनिहालों को पिलाई पोलियो खुराक

पल्स पोलियो अभियान

उदयपुरJan 20, 2020 / 02:32 am

surendra rao

Pulse polio campaign

नौनिहालों को पिलाई पोलियो खुराक

उदयपुर . पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिलेभर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जहां चिकित्साकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही, वहीं विभिन्न संस्थाओं ने भी योगदान दिया। रोटरी क्लब उदयपुर, इंटरेक्ट क्लब आलोक ने पोलियो अभियान में भागीदारी निभाई। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि उदियापोल बस स्टैंड पर पोलियो की दवा पिलाई गई। सचिव संजय भटनागर ने बताया कि क्लब सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। यशवंत कोठारी, पुष्करलाल पुजारी, हेमंत मेहता, डॉ. निर्मल कुणावत मौजूद थे।
ख्ेामली . पल्स पोलियो अभियान के तहत सीएचसी के अधीन सभी 12 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के 2717 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। चिकित्साधिकारी दिलिप शेखावत, भवानीशंकर, मीना डांगी, महेश सहित आगंनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम ने सेवाएं दी। इधर, विजनवास गांव में बालाजी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में 50 बच्चों को दवा पिलाई। इस दौरान रामलाल, ताराचंद्र, डाडमचन्द्र, वगतराम, हरीश लोहार, उदयलाल डांगी आदि मौजूद थे। धरियावद . पल्स पोलियो अभियान के तहत ब्लॉक के २२० बूथों पर नन्हे-मुन्नों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

Home / Udaipur / नौनिहालों को पिलाई पोलियो खुराक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो