scriptउदयपुर में हो रहा ये गोलमाल, अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए PWD कर रहा ऐसा काम | pwd department udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में हो रहा ये गोलमाल, अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए PWD कर रहा ऐसा काम

उदयपुर. कायदे भले ही कितने सख्त हो, लेकिन बात अपनों के फायदे की हो तो ओहदेदार कोई मौका नहीं चूकते।

उदयपुरOct 22, 2017 / 03:58 pm

Mukesh Hingar

उदयपुर . कायदे भले ही कितने सख्त हो, लेकिन बात अपनों के फायदे की हो तो ओहदेदार कोई मौका नहीं चूकते। कुछ ऐसी ही स्थिति प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग में है। एक ही प्रकृति के निर्माण कार्यों को लेकर केंद्र सरकार के कायदों को चुनौती देते हुए प्रदेश के विभाग ने ‘चहेतों’ को लाभ पहुंचाने के लिए नए नियमों की गलियां ढूंढ निकाली है। केंद्रीय नियमों से हटकर अलग बनाए गए कायदों का खुलासा होने पर ऑल राजस्थान कंाट्रेक्टर एसोसिएशन ने विभागीय नीतियों का विरोध हो रहा है। दूसरी ओर विभागी के निचले स्तर के अधिकारी ‘क्वाटिंटी क्राइट एरिया’ के बनाए गए कायदों को लेकर संवेदकों को जवाब देने से बच रहे हैं।
विभागीय कायदे बताकर वह संवेदकों के स्तर पर किए जा रहे विरोध की जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र के बाद प्रदेश सरकार ने लागू जीएसटी के बीच निर्माण कार्यों में संवेदकों की योग्यता सुनिश्चित करते हुए नए मानदण्डों का गत दिनों ही गठन किया है।
चहेतों को यूं मिलेगा लाभ : मापदंड तय कर विभाग ने मनमानी नीति लागू कर दी है। कार्यक्षमता और टर्न ओवर के दायरे में आने वाले अनचाहे संवेदक को विभाग प्रतिनिधि सामग्री उपयोग एवं उनकी गुणवत्ता क्षमता के नाम से निविदा शर्तों से बाहर कर सकता है। यह अधिकारी विभाग के ओहदेदारों के पास सुरक्षित रहेंगे।
READ MORE: certificate of origin: उदयपुर में अब QR कोड सहित जारी होंगे सर्टिफिकेट ऑफ ऑरिजन, UCCI नई सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश पहला चेम्बर बना


कहता है केंद्रीय कायदा

सीआरएफ (सेंट्रल रिलीफ फंड) एवं नेशनल हाई-वे के लिए 5 करोड़ के ऊपर के निर्माण कार्यों को लेकर केंद्र के योग्यता मापदंड तय किए हुए हैं। इसके तहत ठेकेदार संबंधित प्रकृति के कामों का 40 फीसदी तक कार्य किया होना चाहिए और निर्माण लागत का 40 ही फीसदी टर्नओवर होना चाहिए। इसी तरह पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़ योजना) में प्रकृति से जुड़े कार्य में एक-तिहाई कार्य अनुभव एवं अन्य शर्तें तय की है। विशेष बात यह है कि क्वाटिंटी क्षमता के हिसाब से केंद्र ने संवेदकों की कोई योग्यता तय नहीं की।

प्रदेश का ‘झुनझुना’
दूसरी ओर प्रदेश में विभाग ने भवन निर्माण से जुड़े कामों में क्वाङ्क्षटटी क्राइट एरिया बनाकर 33.33 फीसदी सामग्री जैसे रेत, सीमेंट, मिट्टी, पत्थर की क्षमता का अनुभव मांगा है। इसी तरह स्टेट हेड रोडवर्क (सडक़ निर्माण) के लिए 1.5 करोड़ से 5 करोड़, पांच से 20 करोड़ और 20 करोड़ से अधिक लागत वाले निर्माण कार्य को लेकर क्रमश: 33.33, 50 और 70 फीसदी साम्रगी उपयोग क्राइट एरिया तय कर दिया है।
READ MORE: उदयपुर में इस दुकान से 9.50 लाख रुपए पार कर गए चोर और पुलिस छिपाती रही मामला


अफसरों को भेजा
संवेदक संगठन की ओर से मामले में विरोध दर्ज कराया गया है। चूंकि मामला उच्च स्तर का है। इसलिए उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।
मांगीलाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो