scriptRajasthan Samachar : UGC की इस नई गाइडलाइन से स्टूडेंट्स को होगा फायदा, फटाफट मिलेगी जॉब, जानें | Ra Students will benefit from this new guideline of UGC, they will get job quickly, know | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Samachar : UGC की इस नई गाइडलाइन से स्टूडेंट्स को होगा फायदा, फटाफट मिलेगी जॉब, जानें

छात्र को किताबी पढ़ाई और प्रशिक्षण के ज्ञान के साथ उन्हें समाज और आम लोगों के लिए काम आने वाले रिसर्च, स्थानीय बाजार व उद्योगों में काम करना होगा। वैश्विक मांग वाले क्षेत्र ट्रेड,एग्रिकल्चर, बैकिंग, फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी,पब्लिक व लीगल पॉलिसी, इंवायरमेंट, एजुकेशन, कयूनिकेशन,कॉमर्स, छोटे उद्योग आदि में हाईब्रिड मोड पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उदयपुरMay 09, 2024 / 12:54 pm

जमील खान

मधुसूदन शर्मा
उदयपुर. अब विद्यार्थियों को रिसर्च इंटर्नशिप करनी होगी। इसको लेकर रिसर्च इंटर्नशिप पॉलिसी 2024 तैयार की गई है। इसके माध्यम से स्नातक कर चुके छात्रों को रोजगार से जोडऩे की दिशा में काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्हे तकनीक, वैश्विक मांग के आधार पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के साथ उन्हे अब पेशेवर तरीके से व्यवहार, ईमानदारी, नैतिक मूल्य की भी बारीकियों से रूबरू करवाया जाएगा।
इस संबंध में इंडस्ट्री की मांग और इंडिया स्किल रिपोर्ट 2022 के आधार पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (यूजीसी) (UGC) ने एनईपी 2020 के तहत स्नातक प्रोग्राम के लिए इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप पॉलिसी 2024 तैयार की है। इस रिपोर्ट को राज्यों और विश्वविद्यालयों में भेजकर उन्हे इस पर काम करने के लिए निर्देशित किया है। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2024 से चार वर्षीय डिग्री और तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के छात्रों को इन्हीं नियमों के तहत इंटर्नशिप होगी। इंटर्नशिप में अब रिसर्च इंटर्नशिप जुड़ा है।
Rajasthan Latest News : इनका कहना है
नई इंटर्नशिप पॉलिसी-2024 इंडिया स्किल रिपोर्ट 2022, एनईपी 2020, करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क के आधार पर तैयार की गई है। इसका मकसद स्नातक छात्रों में इंटर्नशिप के माध्यम रोजगार क्षमता में सुधार कर उन्हे पेशेवर तरीके से तैयार करना है। – प्रो. मनीष जोशी, सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली
हाइब्रिड मॉड पर देंगे प्रशिक्षण
छात्र को किताबी पढ़ाई और प्रशिक्षण के ज्ञान के साथ उन्हें समाज और आम लोगों के लिए काम आने वाले रिसर्च, स्थानीय बाजार व उद्योगों में काम करना होगा। वैश्विक मांग वाले क्षेत्र ट्रेड,एग्रिकल्चर, बैकिंग, फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी,पब्लिक व लीगल पॉलिसी, इंवायरमेंट, एजुकेशन, कयूनिकेशन,कॉमर्स, छोटे उद्योग आदि में हाईब्रिड मोड पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कमाई, बीमा के साथ क्रेडिट डिग्री में जुड़ेंगे
तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम, चार वर्षीय ऑनर्स, चार वर्षीय ऑनर्स विद रिसर्च प्रोग्राम के छात्रों के लिए चौथे वर्ष से इंटर्नशिप शुरू होगी। यह 60 से 120 घंटों की रहेगी, जिसके बदले उन्हें दो से चार क्रेडिट मिलेंगे। इंटर्नशिप में उन्हें रिसर्च प्रोजेक्ट, सोशल प्रोजेक्ट समेत अन्य क्षेत्रों में काम करना होगा। जबकि चार वर्षीय यूजी ऑनर्स विद रिसर्च के छात्रों को आठवें सेमेस्टर से एक अन्य इंटर्नशिप करनी होगी। यह पूरा एक सेमेस्टर चलेगी। इसमें उन्हें आठ से 12 क्रेडिट मिलेंगे। इंडस्ट्री को छात्रों को इंटर्नशिप के बदले पैसे और बीमा सुरक्षा भी देनी होगी।

Hindi News/ Udaipur / Rajasthan Samachar : UGC की इस नई गाइडलाइन से स्टूडेंट्स को होगा फायदा, फटाफट मिलेगी जॉब, जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो