scriptखाली रेलवे लाइन पर दौड़ पड़े अधिकारी | Railway line news | Patrika News
उदयपुर

खाली रेलवे लाइन पर दौड़ पड़े अधिकारी

रेलवे अधिकारियों ने किया ट्रैक और स्टेशनों का निरीक्षण

उदयपुरApr 04, 2020 / 02:37 am

Pankaj

खाली रेलवे लाइन पर दौड़ पड़े अधिकारी

खाली रेलवे लाइन पर दौड़ पड़े अधिकारी

उदयपुर . लॉकडाउन के चलते तमाम यात्री रेल सेवाएं बंद हैं। इस बीच रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ ट्रैक और स्टेशनों का निरीक्षण किया। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से एआरओ मुकेश श्रीवास्ताव के नेतृत्व में सुबह 10.30 बजे रवाना हुए अधिकारियों ने देबारी, भीमल, खेमली, मावली सहित चित्तौडग़ढ़ तक के स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशनों पर नियमित रूप से कार्यरत गैंगमैन व अन्य कर्मचारियों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी और मास्क आदि वितरित किए। लौटते समय चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर तक पूरे ट्रैक की जांच की गई। इस दौरान एइएन नीरज कुमार सिंह और सहायक सुरक्षा आयुक्त एमएस शेखावत आदि मौजूद थे। एआरओ श्रीवास्ताव ने बताया कि इन दिनों ट्रैक खाली रहने से सुरक्षा जांच की गई। आवश्यक सेवाओं के तहत हाल ही में राणा प्रताप नगर स्टेशन पर यूरिया खाद की गाड़ी पहुंची थी। इसके अलावा सभी तरह की रेल सेवाएं बंद है। सारी व्यवस्थाएं सामान्य पायी।

Home / Udaipur / खाली रेलवे लाइन पर दौड़ पड़े अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो