scriptVIDEO : भोजन का ऐसा अपमान, परोसी कच्ची पूड़ियां, प्रशिक्षणार्थियों ने फेंक दिया खाना … | rajasthan assembly election 2018 news udaipur | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : भोजन का ऐसा अपमान, परोसी कच्ची पूड़ियां, प्रशिक्षणार्थियों ने फेंक दिया खाना …

http://www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 14, 2018 / 12:33 pm

Sikander Veer Pareek

khana feka

VIDEO : भोजन की ऐसा अपमान, परोसी कच्ची पुडिय़ां, प्रशिक्षणार्थियों ने फेंक दिया खाना …

कृष्णा तंवर/उदयपुर. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षणों में प्रशिक्षणार्थियों को मंगलवार को प्रशिक्षण स्थलों पर कच्ची पुडिय़ां परोसी गई, इस पर कई शिक्षकों ने परोसा खाना बिना खाए ही फेंक दिया। सुबह नौ से पांच बजे तक प्रशिक्षण चल रहे प्रशिक्षणों में प्रशिक्षणार्थी भूखे पहुंचते है, लेकिन इस तरह के खाने के कारण परेशानी हो रही है। श्रमजीवी कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे एक शिक्षक ने बताया कि कच्ची पुडिय़ां परोसी जा रही है, ऐसे में यहां कई लोग खाना तो लेते हैं, लेकिन उसे खा नहीं पाते। आरसीए परिसर में पहुंची पत्रिका टीम ने देखा कि भरे हुए खाने के दोने बिखरे पड़े थे, जिसे किसी ने हटाया तक नहीं। स्वच्छता मिशन की भी खूब धज्जियां उड़ी।
READ MORE : गोगुंदा: अपने काम गिनाते हुए प्रताप निकले प्रताप स्मारक की धरा से…

कई प्रशिक्षणार्थी नदारद

प्रशिक्षणों से कई प्रशिक्षणार्थी नदारद थे। कुछ देरी से भी पहुंचे। प्रशिक्षणों में 1199 पिठासीन अधिकारी और 1240 प्रथम मतदान अधिकारी ने प्रशिक्षण लिया। शहर में फतह स्कूल, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, श्रमजीवी महाविद्यालय और गुरुगोविन्द सिंह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में प्रशिक्षण चल रहा है।
जानकारी नहीं
मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं हैं। जल्द ही व्यवस्था ठीक करवाएंगे। शिक्षकों से रायशुमारी कर देखेंगे। — गीतेश श्रीमालवीय, जिला रसद अधिकारी उदयपुर

Home / Udaipur / VIDEO : भोजन का ऐसा अपमान, परोसी कच्ची पूड़ियां, प्रशिक्षणार्थियों ने फेंक दिया खाना …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो