scriptRajasthan Election 2018 : एक समय में 240 कर्मचारी करेंगे मतगणना, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगेंगे 10-10 टेबल… | rajasthan assembly election 2018, voting udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan Election 2018 : एक समय में 240 कर्मचारी करेंगे मतगणना, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगेंगे 10-10 टेबल…

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 05, 2018 / 02:37 pm

Sikander Veer Pareek

More than ten thousand transactions will be given cross check

More than ten thousand transactions will be given cross check

धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय (आट्र्स कॉलेज) में 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। हर विधानसभा के लिए 10-10 टेबल पर मतगणना होगी। मतगणना के रुझान करीब सुबह 9.30 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मतगणना को लेकर विस्तृत कार्य योजना जारी की जिसमें किस कक्ष में किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। मतगणना के लिए आठ कमरों में 10-10 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारी गणना का कार्य करेंगे। ऐसे में आठ विधानसभाओं की 80 टेबलों पर एक समय में करीब 240 कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे।
READ MORE : जिसका लहराया ध्वज गांव में, उसी की फहरी पताका विधानसभा में….

ऐसे होगी मतगणना की शुरुआत
मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट गिनने के साथ होगी। आधे घंटे बाद ईवीएम शुरू की जाएगी। अनुमान के मुताबिक करीब एक घंटे में पहला राउंड खत्म होगा और इसके रुझान आम लोगों तक पहुंचने शुरू हो जाएंगे।
सबसे कम राउंड उदयपुर शहर के
मतगणना के दौरान सबसे कम 22 राउंड उदयपुर शहर के होंगे, वहीं खेरवाड़ा विधानसभा में सर्वाधिक 33 राउंड होंगे।

कहां क्या होगा

विधानसभा कमरा नंबर मतदान केंद्र राउंड
गोगुंदा-149 148 298 30
झाड़ोल-150 131 290 29
खेरवाड़ा-151 207 323 33
उदयपुर ग्रामीण-152 240 268 27
उदयपुर शहर-153 168 218 22
मावली-154 174 266 27
वल्लभनगर-155 220 283 29
सलूंबर-156 165 299 30

Home / Udaipur / Rajasthan Election 2018 : एक समय में 240 कर्मचारी करेंगे मतगणना, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगेंगे 10-10 टेबल…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो