scriptराजस्थान विधानसभा चुनाव: चुनाव में दिखा देहात का दम, मतदान में पिछडे शहरी, ग्रामीणों ने मारी बाजी | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव: चुनाव में दिखा देहात का दम, मतदान में पिछडे शहरी, ग्रामीणों ने मारी बाजी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान करने में ग्रामीण मतदाता शहरी के मुकाबले में आगे रहे हैं। जाहिर है विधानसभा चुनाव में जिले के ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी लोगों से अधिक रुचि दिखाई है।

उदयपुरDec 01, 2023 / 10:57 am

Nupur Sharma

home_voting.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान करने में ग्रामीण मतदाता शहरी के मुकाबले में आगे रहे हैं। जाहिर है विधानसभा चुनाव में जिले के ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी लोगों से अधिक रुचि दिखाई है। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो यहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 75.24 रहा। वहीं शहरी क्षेत्र में पुरुषों ने 69.16 प्रतिशत मतदान किया। यानी ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं ने शहरी के मुकाबले 6.08 प्रतिशत अधिक भागीदारी निभाई। जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का कुल मतदान प्रतिशत 76.25 रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने शहरी क्षेत्र की 66.43 प्रतिशत के मुकाबले 9.82 प्रतिशत मतदान अधिक किया।

यह भी पढ़ें

जिंदा मिली रेप पीड़िता : बड़ा सवाल डेड बॉडी किसकी, जानिए पूरा मामला

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ओवर ऑल मतदान प्रतिशत की बात करें तो इसमें भी ग्रामीण क्षेत्र शहरी से आगे है। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 75.33 और शहरी क्षेत्र में 67.80 प्रतिशत मतदान हुआ। यानी ग्रामीण क्षेत्र के 7.53 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने मतदान में भागीदारी निभाई है। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की बात करें तो यहां 80.08 प्रतिशत पुरुषों ने जिले में सर्वाधिक मतदान किया। वहीं शहरी क्षेत्र में मावली के पुरुषों ने 73.32 प्रतिशत सर्वाधिक मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्र में झाडोल विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां सर्वाधिक महिलाओं ने 79.14 प्रतिशत मतदान कर भागीदारी निभाई है। जबकि शहरी क्षेत्र में मावली विधानसभा में सर्वाधिक 75.03 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।

ग्रामीण क्षेत्र के मतदान पर नजर

विधानसभा पुरुष महिला
गोगुंदा73.5674.38
झाडोल79.5679.14
खेरवाड़ा70.6275.15
उदयपुर ग्रामीण80.0877.09
मावली78.8778.00
वल्लभनगर76.3777.05
सलूंबर69.9473.53
कुल75.2476.25

शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत

विधानसभा पुरुष महिला
खेरवाड़ा67.1271.17
उदयपुर ग्रामीण65.4044.41
उदयपुर68.8964.41
मावली77.3275.03
वल्लभनगर72.4473.57
सलूंबर68.5869.85
कुल 69.1666.43
यह भी पढ़ें

NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, तीन दिन में दो मामले, रोकने में प्रशासन असमर्थ

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का ओवरऑल मतदान प्रतिशत

विधानसभा शहरी ग्रामीण
गोगुंदा69.1073.96
झाडोल79.29
खेरवाड़ा69.1072.84
उदयपुर ग्रामीण66.5178.60
उदयपुर66.67
मावली76.1878.44
वल्लभनगर73.0076.70
सलूंबर69.2271.70
कुल 67.8075.33

वोट की भागीदारी में ग्रामीण महिलाएं आगे
ग्रामीण क्षेत्र में आवासरत महिलाओं को भले ही शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर मानें, लेकिन वोट देकर नई सरकार चुनने में वे शहरी महिलाओं से आगे ही रही है। शहरी महिलाओं का मतदान प्रतिशत 66.43 रहा। जबकि ग्रामीण महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76.25 रहा है।

https://youtu.be/OH6W9MO-SqY

Hindi News/ Udaipur / राजस्थान विधानसभा चुनाव: चुनाव में दिखा देहात का दम, मतदान में पिछडे शहरी, ग्रामीणों ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो