scriptजन के मुद्दे शामिल करें और काम भी करें यह संकल्प ले…राजस्थान पत्रिका की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की जन एजेण्डा बैठक | Rajasthan patrika jan agenda | Patrika News
उदयपुर

जन के मुद्दे शामिल करें और काम भी करें यह संकल्प ले…राजस्थान पत्रिका की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की जन एजेण्डा बैठक

http://www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 10, 2018 / 08:52 pm

Krishna

news

जन के मुद्दे शामिल करें और काम भी करें यह संकल्प ले…राजस्थान पत्रिका की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की जन एजेण्डा बैठक

मुकेश हिंगड/उदयपुर . जनता ने जो एजेंडा बनाया है उसे चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी अपने घोषणा पत्र में शामिल करें। जनता के मुद्दे उसकी आवाज है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी यह जरूरी है कि प्रत्याशी भी जनता के सामने यह जरूर रखे कि वह स्वयं क्या करेगा और जनता के मुद्दों को उसने शामिल कर दिया है।राजस्थान पत्रिका की ओर से जन एजेंडे को लेकर शनिवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की बैठक में यह बात सामने आई है। यहां पत्रिका कार्यालय में इस मौके चेंजमेकर भी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने उदयपुर ग्रामीण विधानसभा पर पिछले दिनों तैयार किए एजेंडे पर बिन्दुवार चर्चा की। इस बात पर जोर दिया कि एजेंडा प्रभावी तरीके से कैसे लागू हो? बैठक में चेंजमेकर्स ने कई अच्छे सुझाव सामने रखे जिसके तहत इस एजेंडे को भी प्रत्याशी शहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे उनके सामने रखा जा सके। अधिकतर ने कहा कि प्रत्याशियों को अपना घोषणा पत्र जनता के सामने रखने के दौरान इन मुद्दों को लेना चाहिए क्योंकि ये सारे जनता व शहर के ही मुद्दे है। उन्होंने कहा कि जब घर-घर स पर्क किया जाता है तब प्रत्याशी अपना विजन और हमारे मुद्दे जरूर हमारे सामने रखे। चेंजमेकर्स ने शपथ पत्र, आमने-सामने, पंचायतवार चर्चा सहित कई सुझाव दिए।
READ MORE : दिवाली पर मिली उदयपुर-बेंगलूरू उड़ान की सौगात…अब दो उड़ानों की हुई सुविधा

फेक न्यूज की जानकारी दी
बैठक में फेक न्यूज को लेकर भ्रमित नहीं होने और ऐसी खबरों की पहचान करने के तरीके भी बताए गए। इस दौरान डॉ. जी.एस. आमेटा, दिलखुश सेठ, महेशचंद गढ़वाल, राशिद खान, मुस्तफा शेख, पन्नालाल मेघवाल, मोड़ीराम डांगी, विष्णु पटेल, नारायण डांगी, नारायण दास वैष्णव आदि सहित कई चेंजमेकर ने सुझाव दिए।

Home / Udaipur / जन के मुद्दे शामिल करें और काम भी करें यह संकल्प ले…राजस्थान पत्रिका की उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की जन एजेण्डा बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो