scriptराजस्थान के इस गांव का जिला कोई और है, वोट किसी और जिले के लिए पड़ते हैं…. | Rajasthankaran, Rajasthan Assembly Elections 2018, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस गांव का जिला कोई और है, वोट किसी और जिले के लिए पड़ते हैं….

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 02, 2018 / 03:24 pm

Sikander Veer Pareek

Important village site will appear on the website

Important village site will appear on the website

भुवनेश पण्ड्या/उदयपुर . विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन में रही कई विसंगतियां आज भी मतदाता भुगत रहे हैं। ऐसी ही परिस्थिति उदयपुर के कई गांवों में दिखाई देती है। मावली तहसील का एकमात्र गांव ऐसा है जिसका जिला तो उदयपुर है, लेकिन वहां के मतदाता राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए मतदान करते हैं। निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी मोहनलाल स्वर्णकार ने बताया कि मावली तहसील के नेता का गुड़ा गांव के लोग उदयपुर जिले के निवासी हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें दूसरे जिले राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट के प्रत्याशियों का चयन करना पड़ता है। इस गांव में कुल 473 मतदाता है। इनमें से 239 पुरुष और 234 महिला मतदाता है। गांव के ही एक राजकीय विद्यालय में बूथ बना हुआ है। बूथ संख्या 179 पर ये मतदाता अपना मतदान करेंगे। जिले में ऐसे कई और गांव भी है जिनमें अन्य जिलों की विधानसभा सीट के लिए मतदान करना पड़ता है लेकिन ये क्षेत्र बड़े हैं। उदयपुर जिले की लसाडिय़ा तहसील ऐसी है, जिसकी सभी 19 ग्राम पंचायतें धरियावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुनती है। इसी प्रकार सलूंबर तहसील के आधे गांव धरियावद और आधे गांव के लोग सलूंबर का विधायक चुनते हैं।
ये भी खास
— 3,48,715 मतदाता स्थानांतरित हो गए हैं और 1,23,973 दोहरे मतदाता हैं।
— 4,74,75,110 मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र हैं जो कुल का 99.99 प्रतिशत है।

READ MORE : आयड़ नदी के उद्धार को लेकर यह सोचते हैं उदयपुर विधानसभा के प्रत्याशी….

5 वर्ष में प्रदेश के सवा तीन लाख मतदाता छोड़ गए दुनिया

प्रदेश में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 67 लाख 53 हजार नए मतदाता पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे। पिछले चुनाव से अब तक 3 लाख 18 हजार 632 पूर्व पंजीकृत मतदाता इस दुनिया को छोड़ गए। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 4,74,79,402 है जिनमें 2,47,60,755 पुरुष एवं 2,27,18,647 महिला मतदाता हैं। राज्य के 4292 मतदाताओं के पास अपना फोटो पहचान-पत्र नहीं है। जिले के निर्वाचन विभाग के पास यह जानकारी नहीं है कि गत पांच वर्ष में कितने मतदाताओं की मृत्यु हुई है। प्रदेश के 51796 बूथ पर मतदान होगा, जबकि पिछले चुनाव में 45334 केन्द्र थे। इस विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान निर्वाचन विभाग ने 6462 मतदान केन्द्रों को बढ़ाया है। उदयपुर जिले में पांच वर्ष पूर्व 2026 मतदान केन्द्र थे, जबकि इस बार 2245 केन्द्र हैं।

Home / Udaipur / राजस्थान के इस गांव का जिला कोई और है, वोट किसी और जिले के लिए पड़ते हैं….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो