scriptआरएएस प्री परीक्षा कल, 38 हजार से अधिक परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य | RAS PRE Exam. 2021, RAS Exam. RPSC, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

आरएएस प्री परीक्षा कल, 38 हजार से अधिक परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य

– शहर में 129 केंद्र बनाए गए, सुबह 10 से 1 बजे तक होगी परीक्षा

उदयपुरOct 26, 2021 / 04:10 pm

madhulika singh

If you are preparing for RAS then know your level from mock test

If you are preparing for RAS then know your level from mock test

उदयपुर. रीट व पटवारी के बाद अब एक और बड़ी परीक्षा शहर में होने वाली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य सेवाओं और राजस्थान अधीनस्थ सेवाओं के लिए आरएएस प्री परीक्षा 27 अक्टूबर को होगी। इसके लिए 129 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 38 हजार 376 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गौरतलब है कि राज्य सेवाओं में कुल 363 और अधीनस्थ सेवाओं में 625 पद है। यानी कुल 988 पद भरने के लिए आरएएस 2021 परीक्षा होगी।
3 घंटे का समय, 150 प्रश्न व नेगेटिव मार्किंग
एक ही दिन में होने वाली आरपीएससी आरएएस 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड परीक्षार्थी नामांकित हैं। कुल 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से 200 अंकों के 150 वैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

Home / Udaipur / आरएएस प्री परीक्षा कल, 38 हजार से अधिक परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो