scriptदेश को उन्नत और आत्मनिर्भर शोधकर्ताओं की जरूरत | Research workshop started in Sukhadia University | Patrika News
उदयपुर

देश को उन्नत और आत्मनिर्भर शोधकर्ताओं की जरूरत

सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में शोध कार्यशाला शुरू

उदयपुरJan 29, 2020 / 01:54 am

surendra rao

Research workshop started in Sukhadia University

देश को उन्नत और आत्मनिर्भर शोधकर्ताओं की जरूरत

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती अतिथि सभागृह में दो दिवसीय शोध कार्यशाला शुरू हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बी. एम. शर्मा ने कहा कि वर्तमान में देश को उन्नत और आत्मनिर्भर शोध व शोधकर्ताओं की सख्त आवश्यकता है। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर एन. एस. राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय लोढ़ा, पीजी डीन प्रोफेसर बी.एल. आहूजा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर पी. एम. यादव ने भी विचार रखे। शोध छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ, जिसमें शोध संबंधित विभिन्न विषयों पर कानपुर आइआइटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के. के. सक्सेना, प्रो. लोढ़ा एवं प्रो. सीमा मलिक ने संबोधित किया।
तीन कक्षा कक्षों का उद्घाटन
उदयपुर . राउण्ड टेबल इण्डिया की ओर से बेदला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया गया। चेयरमेन प्रतीक नाहर ने बताया कि यहां बच्चे बरामदे में बैठते थे। उन्हें कक्षा कक्षों की सुविधा मिली है। कक्षाओं को कलात्मक रूप दिया गया है। कक्षाओं के लिए 71 टेबल-चेयर तथा टॉयलेट ब्लॉक्स का निर्माण कराया गया है। एरिया चेयरमेन नंदेश संचेती, नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर वरूण मुर्डिया, एरिया सेक्रेट्री अंकित मिश्रा, संरक्षक दीपक भंसाली, पार्थ कर्णावट, अजय आचार्य, हुसैन मुस्तफा आदि मौजूद थे।

Home / Udaipur / देश को उन्नत और आत्मनिर्भर शोधकर्ताओं की जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो