scriptRoad Safety Week : रोड पर सुरक्ष‍ित नहीं है जान, उदयपुर में बढ़ती जा रही दुर्घटनाएं, मृतकों व घायलों का बढ़ रहा ग्राफ | Road Safety Week, Accidents Increases At Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Road Safety Week : रोड पर सुरक्ष‍ित नहीं है जान, उदयपुर में बढ़ती जा रही दुर्घटनाएं, मृतकों व घायलों का बढ़ रहा ग्राफ

हजार से ज्यादा गईं जानें, तीन हजार से ज्यादा लोग पहुंचे अस्पताल, 2 साल में जिले में 2703 हादसे

उदयपुरApr 24, 2018 / 04:34 pm

madhulika singh

accident
मो. इल‍ियास/ उदयपुर . वाहनों की बढ़ती रेलमपेल और टूटी-फूटी सडक़ें। हर दिन उदयपुर में दुर्घटना में तीन जानें लील रही हैं। शहर में ऐसे दर्जनों स्थान हैं, जहां दुर्घटनाओं का हर पल खतरा मंडराता रहता है। प्रतापनगर-बलीचा और उससे लगता हुआ चौराहा तो आए दिन लोगों के खून से लाल हो रहा है। सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने वाले जिम्मेदार सारे विभाग हादसों से बेखबर लग रहे हैं।
वाहनों के बोझ तले दबे उदयपुर शहर के दस थाना क्षेत्रों में कोई भी दिन बिना दुर्घटना के नहीं गुजर रहा है। टूटी-फूटी सडक़ों के बीच दुपहिया व चारपहिया वाहनों की भिड़न्त में मौत व घायलों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सर्वाधिक डेन्जर जोन की श्रेणी में शामिल प्रतापनगर-बलीचा बाइपास व उससे लगते चौराहे पर आए दिन चीखें सुनाई दे रही है। कई प्वाइंट पर दुर्घटना जोन होने के बावजूद पुलिस गंभीर नहीं हो पाई। जिले में 2 वर्ष में 41 थाना क्षेत्र में 2703 दुर्घटनाएं हुईं, इनमें 1034 लोग मारे गए तो 3236 लोग घायल हुए। शहर में सर्वाधिक हादसे प्रतापनगर-बलीचा बाइपास पर ही हुए।

हाइवे से सटे गांव आहत
हाइवे पर सरपट दौडऩे वाले वाहनों के चक्कों में ग्रामीण अकाल मौत के शिकार हुए। हाइवे से सटी करीब 67 पंचायतों में ऐसा कोई गांव नहीं बचा जहां गुजरने वाली सडक़ से हादसे में मौत नहीं हुई हो। इन गांव में आए दिन दुर्घटनाओं में मौत का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय है।
READ MORE : video : भाभी को डायन समझ साला-जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी, तीन गिरफ्तार


हर थानाक्षेत्र में हुई मौत – वर्ष 2016

थाना दुर्घटना मृतक घायल
प्रतापनगर- 97 -29 -100
हिरणमगरी-92- 21 -77
सुखेर- 90 -31 -73
गोवर्धन वि.-86- 38 -81
ऋषभदेव- 59 -30- 77
डबोक- 48 -14- 45
खेरवाड़ा-47 -29- 72
परसाद- 41 -26 -30
टीडी- 28- 12 -30

वर्ष 2017

दुर्घटना -मृतक -घायल
113 – 35 – 118
88 -23- 87
108 -25 -113
84- 44 -75
65 -32- 63
40 -19 -40
51 -32 -03
35 -25 -44
32- 16 -45

जाम के हालात के बीच टूटते रहे नियम-कायदे
उदयपुर. जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 29वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर में जागरूकता का संदेश देते हुए वाहन रैली निकाली गई। कई जगह पार्किंग व यातायात अव्यवस्था को सुचारू किया गया तो हेलमेट पहनने के लिए वाहन चालकों से समझाइश भी की गई, लेकिन वाहनों के बोझ तले दबे शहर के प्रमुख चौराहों पर व्यवस्था जस की तस रही। कई जगह जाम के हालत के बीच वाहन चालक नियमों को तोड़ते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो