scriptआमजन के लिए 73 दिन बाद चलीं रोडवेज बसें | Roadways buses run after 73 days | Patrika News
उदयपुर

आमजन के लिए 73 दिन बाद चलीं रोडवेज बसें

दस रोडवेज बसों में 188 मुसाफिरों ने की यात्रा

उदयपुरJun 04, 2020 / 01:40 am

Pankaj

आमजन के लिए 73 दिन बाद चलीं रोडवेज बसें

आमजन के लिए 73 दिन बाद चलीं रोडवेज बसें

 उदयपुर . लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से बन्द राजस्थान परिवहन निगम की यात्री सेवाओं का बुधवार से केन्द्रीय बस स्टैण्ड से पुन: संचालन प्रारम्भ हुआ। अनलॉक १ की गाइडलाइन के अनुरूप राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर कोरोना संक्रमण मुक्त निगम वाहनों से यात्रियों को यात्रा कराने का सिलसिला शुरू हुआ। गुरुवार को जयपुर के लिए वॉल्वो बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी।
यात्रियों और निगमकर्मियों ने उत्साह से बस संचालन का स्वागत किया। संचालन का मुख्य उद्देश्य जनता को कोरोना संक्रमण मुक्त बस सेवा उपलब्ध कराना है।
बुधवार को इन शहरों के लिए बसें हुईं रवाना
बांसवाड़ा-1

जयपुर-2
जोधपुर-1
कोटा- 1
आबूरोड-1

राजसमन्द-2
चित्तौडग़ढ़-1

भीलवाड़ा-1

कहां के कितने यात्री गए
– उदयपुर से बांसवाड़ा में 10 यात्री

– उदयपुर से जोधपुर में 12 यात्री
– उदयपुर से जयपुर में 20 यात्री

– उदयपुर से कोटा में 17 यात्री
– उदयपुर से जयपुर में 36 यात्री
– उदयपुर से डूंगरपुर में 16 यात्री
– उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ में 12 यात्री

– उदयपुर से डूंगरपुर (द्वितीय) में 16 यात्री
– उदयपुर से भीलवाड़ा में 12 यात्री

– उदयपुर से डूंगरपुर (तृतीय) में 15 यात्री
– उदयपुर से आबूरोड में 7 यात्री
– उदयपुर से राजसमन्द में 15 यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो