scriptनेशनल हाइवे किनारे लटक रही चटï्टानें | Rocks hanging along the National Highway | Patrika News
उदयपुर

नेशनल हाइवे किनारे लटक रही चटï्टानें

सांडोल माता के निकट पहाड़ी को काट कर हुआ था हाइवे निर्माण

उदयपुरJun 18, 2021 / 06:23 pm

surendra rao

Rocks hanging along the National Highway

नेशनल हाइवे किनारे लटक रही चटï्टानें

झाड़ोल. (उदयपुर). नेशनल हाईवे ५८ ई के निर्माण के दौरान साण्डोल माता के निकट पहाड़ी को ब्लास्ट एवं कटिंग कर हाईवे का निर्माण कराया गया। हाईवे का निर्माण तो हो गया लेकिन कटिंग एवं ब्लास्टिंग के दौरान काटी गई चट्टानों का हिस्सा एवं कच्चे पत्थरों का हिस्सा हाईवे के ऊपर हैं, जो इस बरसात के मौसम में कभी भी गिर सकता है। हाईवे जाम होने एवं वहां से गुजरने वाले वाहनों पर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।
क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों द्वारा हाईवे के अधिकारियों एवं ठेकेदार को इस बारे में अवगत कराया लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। नेशनल हाईवे के सहायक अभियन्ता राहुल सिंह ने बताया कि एक दो दिन में ठेकेदार को पाबन्द कर हाईवे के किनारे वाली चट्टानों को हटवा दिया जाएगा।
………………………

किया निरीक्षण
कानोड़ ञ्च पत्रिका. लसाडिय़ा उपखंड क्षेत्र के बलीचा के वन क्षेत्रों में डीएफओ सुनील कुमार ने भूटबडला के एडवांस कार्यों का निरीक्षण किया। वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति द्वारा उनका स्वागत किया। जिसमें कूण वनपाल सोनम मीणा, बाबूलाल शर्मा, प्रभुदयाल मीणा वनरक्षक, गणेश बेलदार, मि_ू लाल भोई, समिति अध्यक्ष भेरूलाल डांगी, कोषाध्यक्ष देवीलाल डांगी, फुसरिया अध्यक्ष रामलाल मीणा आदि मौजूद थे।

Home / Udaipur / नेशनल हाइवे किनारे लटक रही चटï्टानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो