script8 साल की साइवी ने फ‍िर क‍िया कमाल, इंटरनेशनल ओलंपियाड के ‘हॉल ऑफ फेम’ में नाम दर्ज | Saivi Singh's Name In Hall Of Fame, International Olympiad, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

8 साल की साइवी ने फ‍िर क‍िया कमाल, इंटरनेशनल ओलंपियाड के ‘हॉल ऑफ फेम’ में नाम दर्ज

साइवी सिंह का नाम इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाडस की ओर से ‘हॉल ऑफ फे म’ में दर्ज हुआ

उदयपुरJan 29, 2020 / 01:21 pm

madhulika singh

saivi_singh_1.jpg
उदयपुर. शहर की 8 वर्ष की साइवी सिंह का नाम इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाडस की ओर से ‘हॉल ऑफ फे म’ में दर्ज हुआ है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली साइवी उदयपुर की पहली छात्रा हैं। गौरतलब है कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइंस, मैथ्स व इंग्लिश विषयों में प्रतिभा खोज के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इंटरनेशनल ओलंपियाड हॉल ऑफ फेम में ऐसे प्रतियोगियों के नाम शामिल किए जाते हैं, जिन्होंने दुनिया भर से इन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर रिकॉर्ड बनाए हैं। साइवी का नाम इससे पूर्व ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स’ में भी दर्ज हो चुका है। साइवी ने अब तक 1443 कहानियां सुनाकर इंडियन स्टोरी टेलिंग प्रोडिजी का रिकॉर्ड बनाया है। साइवी काे प्रसिद्ध कॉमिक प्रकाशन अमर चित्र कथा-टिंकल कॉमिक स्टूडियो के लिए टीम स्क्वाड के रूप में भी चुना गया है। वह उदयपुर टेल्स, द इंटरनेशनल स्टोरी टेलिंग के जूनियर ग्रुप विजेता रहने के साथ अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में गोल्डन ट्रॉफी और पदक भी हासिल कर चुकी हैं। बचपन से किताबाें की शौकीन साइवी के लिए घर में लाइब्रेरी है, जहां वह पांच किताबों की रीडिंग राेज करती हैं।

Home / Udaipur / 8 साल की साइवी ने फ‍िर क‍िया कमाल, इंटरनेशनल ओलंपियाड के ‘हॉल ऑफ फेम’ में नाम दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो