scriptसावन के सोमवार को बादलों से थी बरसने की आस, लेक‍िन सूखा बीता दिन | Sawan Somvaar : Sakhiya Somvaar Mela At Gulabbagh, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सावन के सोमवार को बादलों से थी बरसने की आस, लेक‍िन सूखा बीता दिन

सावन के सोमवार को बादलों से थी बरसने की आस, लेक‍िन सूखा बीता दिन
– गुलाबबाग में सखिया सोमवार मेले का आयोजन

उदयपुरJul 23, 2019 / 01:19 pm

Pramod

udaipur

सावन के सोमवार को बादलों से थी बरसने की आस, लेक‍िन सूखा बीता दिन

प्रमोद सोनी / उदयपुर. (sawan somvaar) श्रावण मास के पहले सोमवार को गुलाब बाग में (sakhiya somvaar mela)सखिया सोमवार का मेला लगा। यहां पहुंचकर शहरवासियों ने बारिश से बिछी हरियाली का आन्नद लेते हुए मेले का लुत्फ उठाया। दोपहर बाद मेले में शहरवासियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। शाम तक मेला पूरे परवान पर रहा। तेज उमस व गर्मी के बावजूद लोगों ने मेले में लगे मनोरंजन के साधनों के साथ ही विभिन्न व्यजनों का आन्नद लिया।गुलाब बाग में भरे पहले मेले में शुरुआत में रौनक कम रही। शाम होते होते मेले में शहरवासियों की रौनक बढ़ गई।(gulabbagh) गुलाब बाग में भरे पहले सखिया सोमवार के मेले में शहरवासीयों ने मेले में लगी स्टालों पर खरीदारी की। गर्मी और उमस होने से मेले में मेलार्थियों ने आईसक्रीम, पानीपुरी व्यंजनों का लुत्फ उठाया।शाम होते होते मेले में शहरवासियों की भीड़ रही। इस दौरान गुलाब बाग में विभिन्न स्टालें लगाई गई। मेले में शहरवासी व आसपास के लोग परिवार सहित पहुंचे। घर से बनाकर लाए भोजन का बगीचे में बैठ परिवार के साथ खाया। इस दौरान मेले में लगे डोलर-चकरी का आन्नद लिया। महिलाओं ने मनिहारी की स्टालों पर सौंदर्य सामग्री की खरीदारी की।

Home / Udaipur / सावन के सोमवार को बादलों से थी बरसने की आस, लेक‍िन सूखा बीता दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो