scriptअतिथियों ने इस मंच पर साझा किया अपना अनुभव | Shared their experience on this forum | Patrika News
उदयपुर

अतिथियों ने इस मंच पर साझा किया अपना अनुभव

व्यवसायियों के व्यक्तिगत वित्त विषयक कार्यशाला

उदयपुरApr 19, 2019 / 11:57 pm

Sushil Kumar Singh

udaipur

अतिथियों ने इस मंच पर साझा किया अपना अनुभव

उदयपुर. अक्सर व्यवसायी बिजनेस को संभालने में इतना व्यस्त हो जाता है कि वह खुद व परिवार के निजी बचत पर ध्यान नहीं दे पाता है। ये विचार उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने व्यक्त किए। यूसीसीआई व बैंगलुरु की वित्तीय सलाहकार कंपनी कैपिटल कोशेंट के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि व्यवसायियों की इस चिंता का भी समाधान होना चाहिए। कैपिटल कोशेंट के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौष्ठव चक्रबर्ती कार्यशाला ने आवश्यक जानकारी दी। चक्रबर्ती ने नवीन उद्यमों में प्राइवेट इक्विटी के माध्यम से निवेश कर पारम्परिक निवेशों जैसे फिक्स्ड डिपोजिट, म्यूच्यूअल फंड इत्यादि से कई गुना बेहतर लाभ कमाने के तरीकों पर चर्चा की । उन्होंने कर्मचारियों की भविष्य निधि एवं बचत योजनाओं पर प्रस्तुति देते हुए निम्नलिखित विषयों पर भी व्याख्यान दिया। उन्होंने 5-7 साल के समय क्षितिज में 10 गुना या उससे अधिक की बचत करने वाले पोर्टफोलियो का निर्माण कैसे करें, मासिक योगदान के माध्यम से कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा कैसे बनाई जाए, परिवार और स्वयं के लिए 360 डिग्री की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करे विषयों पर ध्यान आकर्षित किया।
यूसीसीआई वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा, उपाध्यक्ष अंशु कोठरी, महासचिव केजार अली, कोषाध्यक्ष जतिन नागोरी, इंदिरा आइवीएफ के अजय मुर्डिया, ज़की चक्कीवाला एवं हसीना चक्कीवाला सहित कई सदस्य उपस्थित थे। संचालन कैपिटल कोशेंट की इंदौर शाखा की अधिकारी नमिता कुमावत ने किया।

Home / Udaipur / अतिथियों ने इस मंच पर साझा किया अपना अनुभव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो