scriptvideo : उदयपुर में 21 से सजेगा लोककला और शिल्प का अनूठा संसार.. 10 दिनों तक मचेगी लोककला व संस्कृति की धूम | Shilpgram will Start From 21 dec At Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : उदयपुर में 21 से सजेगा लोककला और शिल्प का अनूठा संसार.. 10 दिनों तक मचेगी लोककला व संस्कृति की धूम

शिल्‍पग्राम का आगाज 21 दिसंबर को राज्‍यपाल करेंगे, 20 राज्‍यों के एक हजार कलाकार आएंगे

उदयपुरDec 19, 2017 / 08:00 pm

rajdeep sharma

shilpgram utsav
 

उदयपुर . वर्ष 1989 में जब शिल्पग्राम उदयपुर की नींव रखी गई और गुजरात के हक्कू भाई शाह ने जब पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सदस्य राज्यों की कुल 31 झोपडिय़ां बनाने की कल्पना की थी तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि कालान्तर में आमजन यह सब अपनी विरासतके रूप में याद रखेंगे। उस समय इन झोपडिय़ों का डिज़ाइन और साजसज्जा में विश्वसनीयता लाने के लिए निर्माण सामग्री और कारीगर उसी स्थान के प्रयुक्त किए गए। यह पर परा आज भी बदस्तूर निभाई जा रही है। शिल्‍पग्राम उत्‍सव की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी।
केन्द्र के अधिकारी बताते हैं कि जब वर्ष 1991 में पहली बार यहां सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया गया तब लोगों को लाने-ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था और प्रवेश नि:शुल्क होने के बावजूद भी दर्शकों की भीड़ जुटाने के लिये कई जतन करने पड़ते थे। लेकिन, पिछले कुछ सालों में सांस्कृतिक नवाचारों के सतत प्रयासों के कारण शिल्पग्राम देश-दुनिया के सैलानियों की एेसी पसंद बन गया जहां शिल्पग्राम उत्सव के प्रति लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है।
READ MORE :video : शिल्प के ग्राम में कलाओं का उत्सव 21 से, जुटेंगे 21 राज्यों के कलाकार

उतरोत्तर बढ़ते आकर्षण का कमाल

यूूं तो स्थापना के बाद से ही शहरवासियों सहित सैलानियों के लिए हर साल कुछ न कुछ नया करने के जतन होते रहे लेकिन, पिछले दो-तीन वर्षो में स्क्रीनिंग सेन्टर दृश्यम, बंजारा रंगमंच, पाषाण निर्मित वाद्ययंत्र, लोकनृत्य दर्शाती कांस्य प्रतिमाएं और दर्पण सभागार को वातानुकूलित कर होल्डिंग एरिया की परिकल्पना के अलावा पूरे परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए जाने से शहर से यहां परिजनों और मित्रों संग आने वाले लोगों की संख्‍या में वृद्धि उत्साहजनक है। इसके साथ स्कल्पचर पार्क
में स्थापित विविध पाषाण कृतियों के बीच विशाल फिल्म रील की प्रतिकृति भ्‍ाी युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनी है। जहां वे अपनी स्मृतियों को सेल्फी के रूप में अपने संग ले जाते हैं।
इनके अलावा सालभर तक कला और संस्कृति के कद्रदानों के लिए फरवरी माह में शास्त्रीय कलाओं पर आधारित ऋतु वसंत तथा अक्टूबर माह में समसामयिक कलाओं पर आधारित शरद रंग उत्सव
प्रारंभ किए गए। इसके साथ फूड फेस्टिवल में देश के विभ्‍िान्‍न राज्यों के लजीज व्यंजनों के जायके ने हर किसी को मुरीद बना दिया। आंकड़े गवाह हैं कि नियमित शिल्पग्राम आने वाले
सैलानियों की सालभर की गणना के बराबर दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव में लोग शिरकत करते और आनंदित होते हैं।
shilpgram utsav

Home / Udaipur / video : उदयपुर में 21 से सजेगा लोककला और शिल्प का अनूठा संसार.. 10 दिनों तक मचेगी लोककला व संस्कृति की धूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो