scriptvideo : कल मनाया जाएगा शीतला सप्तमी का पर्व , एक दिन पूर्व बना ठंडा नैवेद्य भोग के रूप में करेंगे अपर्ण | Shitala Saptami festival will be Celebrate in Udaipur tomorrow | Patrika News
उदयपुर

video : कल मनाया जाएगा शीतला सप्तमी का पर्व , एक दिन पूर्व बना ठंडा नैवेद्य भोग के रूप में करेंगे अपर्ण

शीतला सप्तमी पर शीतला माता का पूजन करके ठंडे व्यजनों का लगाया जाएगा भोग

उदयपुरMar 26, 2019 / 04:16 pm

madhulika singh

sheetala mata

जहां रहती है गश्‍त और लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, वहीं तीन दुकानों में हुई चोरी, पुल‍िस की खुली पोल

हेमन्त गगन आमेटा/उदयपुर. वल्लभगनर उपखण्ड क्षेेत्र के विभिन्न गांंवों व कस्‍‍बोंं में बुधवार को शीतला सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते मंगलवार शाम को क्षेत्र के घरों में शीतला माता को अर्पण करने के लिए नैवेद्य बनाया जाएगा। होली दहन के बाद पहली सप्तमी को यह पर्व मनाया जाता है जिसमें अल सुबह महिलाओंं द्वारा गांंवों में शीतला माता मंदिर में माता जी की विधिवत पूूजा अर्चना व आराधना की जाएगी। इसके अलावा महिलाओंं द्वारा व्रत करते हुए माता जी की कथा का श्रवण भी किया जाएगा। इस पर्व पर मान्यता के अनुसार शीतला माता जी एक दिन पूर्व बना हुआ ठंडा नैवेद्य भोग के रूप में चढाते हुए घरों मे सुख शांति‍ व छोटे बच्चोंं की खुशहाली के लिए महिलाओंं द्वारा मांं शीतला से मंगल कामनाएंं की जाती हैंं। गौरतलब है कि होली दहन के अगले दिन से ही सप्तमी तक प्रतिदिन सुबह महिलाओंं द्वारा शीतला माता जी को जल से स्नान करवाते हुए ठंडा करने की परम्परा है। इसी के अनुसार गांंवोंं मेंं होली के अगले दिन से प्रतिदिन माता जी को स्नान करवाया जा रहा है और शीतला सप्तमी पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंंगे।

Home / Udaipur / video : कल मनाया जाएगा शीतला सप्तमी का पर्व , एक दिन पूर्व बना ठंडा नैवेद्य भोग के रूप में करेंगे अपर्ण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो