scriptधीरे-धीरे कोरोना फिर पसार रहा पैर: 22 दिन में 94 मामले मल्लातलाई व संक्रमित क्षेत्रों में रेपिड टेस्ट की तैयारी- | Slowly the corona is spreading again: 94 cases in 22 days, preparation | Patrika News
उदयपुर

धीरे-धीरे कोरोना फिर पसार रहा पैर: 22 दिन में 94 मामले मल्लातलाई व संक्रमित क्षेत्रों में रेपिड टेस्ट की तैयारी-

– लगातार मिल रहे मामले – बीते 22 दिन में 94 मरीज मिले संक्रमित

उदयपुरJul 24, 2021 / 10:10 am

bhuvanesh pandya

UP Corona case, UP Corona, rtpcr report, covid vaccination certificate, rtpcr, covid vaccination, coronavirus, covid 19, corona, yogi adityanath, up government

corona 3rd wave,corona 3rd wave,corona 3rd wave,corona 3rd wave,

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में विभाग रेपिड टेस्ट की तैयारी में जुट गया है, यहां कोरोना फिर से धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। क्षेत्र में मिलते कोरोना के इक्के-दुक्के मामले बढऩे लगे हैं। यहां विभाग बकायदा ना केवल विशेष स्क्रीनिंग करवाएगा, बल्कि यहां रेपिड एंटीजन टेस्ट होंगे ताकि संक्रमण बेकाबू नहीं हो जाए। इसके अलावा विभाग ये भी तैयारी कर रहा है, कि जहां लगातार केस आ रहे हैं वहां भी स्क्रीनिंग में तेजी लाई जाएगी, ताकि यदि कोई संक्रमित है, तो सामने आ जाए। जुलाई माह के बीते 22 दिनों में शहर में 94 मामले सामने आए हैं।
———–

इस माह ऐसे आते रहे मामले

दिनांक- क्षेत्र- मरीजों की संख्या

1 जुलाई- इंदिरा कॉलोनी, गोवर्धन विलास – 1

2 जुलाई – इंदिरा कॉलोनी गोवर्धन विलास, रेलवे स्टेशन के समीप देबारी, सलूम्बर, सुखेर – 5
3 जुलाई- सेक्टर चार हिरणमगरी, जावर माइन्स, जीवनतारा, लखावली-4

4 जुलाई- फतहपुरा, मनवाखेड़ा- 2

5 जुलाई- 0

6 जुलाई- खाराकुआं, भूपालपुरा- 2

7 जुलाई- वल्लभनगर, कोटड़ा, गोवर्धन विलास- 4

8 जुलाई- गोवर्धन विलास, सराड़ा, खेरवाड़ा-5
9 जुलाई- कोटड़ा, फतहपुरा, कुम्हारों का भट्टा- 4

10 जुलाई- गिर्वा, भुवाणा, मल्लातलाई, देबारी, देहली गेट, मावली- 8

11 जुलाई- स्वरूप सागर, अम्बामाता, देबारी, मल्लातलाई- 5

12 जुलाई- 0

13 जुलाई- 1
14 जुलाई- बडग़ांव, मल्लातलाई, सवीना, अम्बामाता, सलूम्बर, एमबी हॉस्पिटल- 6

15 जुलाई- मल्लातलाई, मल्लातलाइ्र, भुवाणा, सुखेर, न्यू भूपालपुरा, झाड़ोल, कांजी का हाटा- 7

16 जुलाई- सेक्टर 14, मल्लातलाई, किशनपोल, भुवाणा, मल्लातलाई, हाथीपोल- 8
17 जुलाई- हिरणमगरी, मल्लातलाई, खेरवाड़ा, सूरजपोल, सेक्टर 11, गिर्वा- 9

18 जुलाई- धोलकोट, भुवाणा, मल्लातलाई, मोती मगरी- 4

19 जुलाई-मल्लातलाई, भुवाणा- 3

20 जुुलाई- गिर्वा, सेक्टर 14, खेरवाड़ा, अम्बामाता, गिर्वा- 6
21 जुलाई- सुखाडिय़ा सर्किल, भट्ट जी की बाड़ी, टेकरी, सरदारपुरा- 6

22 जुलाई- आरएनटी, झाड़ोल, मावली, कुजावटी नगर- 4

——

ऐसे में मल्लातलाई, भुवाणा, गोवर्धन विलास सहित कुछ क्षेत्रों में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, ऐसे में सतर्कता पहले से ज्यादा होनी चाहिए। विभाग मल्लातलाई सहित कुछ ऐसे क्षेत्र जहां लगातार संक्रमित मिल रहे हैं, वहां पर रेपिड एंटीजन टेस्ट से जांच करवाने की तैयारी कर रहा है, ताकि यदि और भी संक्रमित हो तो वह सामने आ जाए, ज्यादा संक्रमण फैले इससे पहले यहां काबू किया जा सके।
—–

चार नए मामले 1 मौत

गुरुवार को चार मामले सामने आए, इनमें कुल मरीजों की संख्या 56264 हो चुकी है, जबकि 55449 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 49 मरीज होम आइसोलेशन में है तो एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है। कोरोना से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, विभागानुसार मृतकों की संख्या बढकऱ 753 हो चुकी है।
—-
जहां-जहां संख्या धीरे धीरे भी अधिक संक्रमित लोगों की सामने आ रही है, वहां पर रेपिड एंटीजन टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में स्क्रीनिंग भी बढ़ा रहे हैं।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर

Home / Udaipur / धीरे-धीरे कोरोना फिर पसार रहा पैर: 22 दिन में 94 मामले मल्लातलाई व संक्रमित क्षेत्रों में रेपिड टेस्ट की तैयारी-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो