scriptयह कहानी भारत के सबसे बड़े व्यवसायी की अचानक मृत्यु के पीछे के रहस्य की दास्तां है। | Special Theater Show In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

यह कहानी भारत के सबसे बड़े व्यवसायी की अचानक मृत्यु के पीछे के रहस्य की दास्तां है।

– ‘स्टेट विरुद्ध कालिन्दी पटेल’ का प्रभावी मंचन
– हिंदी और अंग्रेजी भाषा में हुई संवादों की अदाएगी

उदयपुरApr 15, 2019 / 11:23 am

Rakesh Rajdeep

Special Theater Show In Udaipur

पैसे कमाने की होड़ में बिखरते रिश्तों के धागों की दास्तां

दयपुर . भारतीय लोककला मण्डल (lok kala mandal of udaipur) और स्कूल ऑफ मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन-मनिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुक्ताकाशी मंच पर रविवार को प्रो. रवि चतुर्वेदी निर्देशित नाटक ‘स्टेट विरुद्ध कालिन्दी पटेल’ का मंचन हुआ।
निदेशक लईक हुसैन ने बताया कि अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में मंचित रूस के प्रसिद्ध लेखक अयान रन्द के ‘द नाईट ऑफ 16 जनवरी’ का भारतीय रूपांतरण में इस नाटक (drama) की कहानी भारत के सबसे बड़े व्यवसायी, जगराज आनंद की अचानक मृत्यु के पीछे की कहानी के रहस्य की दास्तां है।
दरअसल, यह नाटक केवल अदालत की कार्यवाही मात्र नहीं है अपितु, जीवन के कुछ शाश्वत मूल्यों और प्रतिबद्धता के साथ आधुनिक पूंजीवादी समाज में पैसे कमाने की होड़ में बिखरते रिश्तों के धागों को भी रेखांकित करता है। नाटक का कोई निश्चित अंत प्रस्तुत नहीं होता अपितु दर्शकों की स्वतंत्र जूरी पर छोड़ दिया जाता है, जिसका अंत दर्शकों की उत्सुकता और रोमांच को शिखर तक ले जाता है।
नाटक में चिराग बालानी, अंश त्यागी, रविराज शुक्ल,तन्मय थरेजा, अंकित, संस्कार बंसल, भाव्ये मल्होत्रा, मनन, आकाश बाहरी, भव्य भारद्वाज, आशुतोष मिश्र, कृतिका कौशिक, सौम्य गोयल, अनिषा बांटिया, अभिप्रीत आदि ने अपने किरदारों को प्रभावी ढग़ से जीया।

Home / Udaipur / यह कहानी भारत के सबसे बड़े व्यवसायी की अचानक मृत्यु के पीछे के रहस्य की दास्तां है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो