scriptखेल ‘खा गया अरबों रुपए, खिलाड़ी मिले ‘चार | Sports 'ate billions of rupees, players got' four | Patrika News
उदयपुर

खेल ‘खा गया अरबों रुपए, खिलाड़ी मिले ‘चार

– प्रदेश की खेल अकादमियों के हाल
– भारी खर्च के बावजूद बेहद कम रही खिलाडिय़ों की संख्या

उदयपुरDec 11, 2019 / 12:50 pm

bhuvanesh pandya

खेल 'खा गया अरबों रुपए, खिलाड़ी मिले 'चार

खेल ‘खा गया अरबों रुपए, खिलाड़ी मिले ‘चार

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. खेल प्रोत्साहन के नाम पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में खड़ी की अकादमियों पर करोड़ों रुपए फूंक दिए, लेकिन खिलाडिय़ों की संख्या पर नजर डाले तो हालात ज्यादा अच्छे नहीं कहे जा सकते। वर्तमान में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद 17 खेल अकादमियों का संचालन कर रही है। अकादमियों पर व्यय अंशदान पूर्ण रूप से राज्य सरकार की आरे से ही स्वीकृत किया जाता है। ऐसे में सरकार की अंटी से बड़ी राशि खर्च तो हुई, लेकिन उसके बदले जो सफलता मिलनी चाहिए, सरकार को उसका इन्तजार अब भी है।
—–

एक दशक में 1800 खिलाड़ीहालात ये है कि वर्ष 2007 से 2019 तक एक दशक से अधिक समय में 1800 खिलाड़ी अकादमियों से जुड़कर आगे आए, जबकि इस पर खर्च की बात की जाए तो 9,14,31,5,3800 रुपए खर्च किए गए।
—-

ये पद है रिक्तराजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए अकादमी में 13 नियमित प्रशिक्षक नियुक्त हैं और 4 अकादमियों में नियमित प्रशिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं।

ये है अकादमियां और खर्च की स्थितिअकादमी- स्थापना वर्ष – खर्च राशि- बालिका हॉकी अकादमी अजमेर- 2008- 93,05,385- बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर- 2010- 1,20,27,200- बालक कबड्डी अकादमी करौली- 2011- 62,38,400- बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर- 2012-1,02,01,400- बालक तीरन्दाजी अकादमी उदयपुर-2013- 70,61,000- बालक वॉलीबाल अकादमी झुन्झुनूं- 2013- 77,85,800- बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर- 2013- 60,16,000- बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर- 2017- 30,52,000- बालक साइक्लिंग अकादमी बीकानेर- 2017 – 9,38,000- बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा- 2017 – 14,76,000—-जयपुर में इन पर 2,04,54,753 खर्च- बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर- 2007- बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर- 2011- बालिका वॉलीबाल अकादमी जयपुर- 2011- बालिका तीरन्दाजी अकादमी जयपुर- 2013- बालिका हैण्डबॉल अकादमी जयपुर- 2013
—-जयपुर की ही इन दो पर 68,75,600 खर्च- बालक हॉकी अकादमी जयपुर- 2015- बालक बास्केटबॉल अकादमी सीनियर वर्ग जयपुर – 2015

——-

ये है खिलाडिय़ों के हाल- सभी खेल अकादमियों में वर्षवार स्थितिवर्ष- खिलाडिय़ों की संख्या2009-10 – 352010-11 – 422011-12 – 782012-13 – 742013-14 – 1212014-15 – 1832015-16 – 2182016-17 – 2522017-18 – 3592018-19 – 338कुल खिलाड़ी- 1800
—-

खेल अकादमियों का प्रयास रहता है कि वहां से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी आगे निकले, लेकिन ये जरूरी है कि खिलाड़ी अकादमियों तक पहुंचे, ताकि उन्हें आगे के लिए बेहतर राह मिल सके।
ललितसिंह झाला, जिला खेल अधिकारी उदयपुर

Home / Udaipur / खेल ‘खा गया अरबों रुपए, खिलाड़ी मिले ‘चार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो