scriptशोध कार्य को बढावा देने एवं शैक्षिक गुणात्मक लाने हेतु डाइट स्तर पर हो रहे क्रियात्मक अनुसंधान | State level research committee meeting at udaipur | Patrika News
उदयपुर

शोध कार्य को बढावा देने एवं शैक्षिक गुणात्मक लाने हेतु डाइट स्तर पर हो रहे क्रियात्मक अनुसंधान

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरSep 24, 2018 / 03:43 pm

madhulika singh

RESEARCH COMMITEE MEETING

शोध कार्य को बढावा देने एवं शैक्षिक गुणात्मक लाने हेतु डाइट स्तर पर हो रहे क्रियात्मक अनुसंधान

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं समग्र शिक्षा अभियान की जारी गाइड़ लाइन अनुसार सत्र 2018-19 में शोध कार्य को बढावा देने एवं शैक्षिक गुणात्मक लाने हेतु डाइट स्तर पर क्रियात्मक अनुसंधान का कार्य प्रस्तावित करने एवं इस कार्य को सुव्यवस्थित क्रियान्विति एवं प्रबोधन हेतु गठित राज्य स्तरीय शोध समिति की बैठक निदेशक दिनेश कोठारी की अध्यक्षता, उपनिदेशक व्यास व अशोक कुमार सिंधी के मार्गदर्शन में समिति कक्ष में आयोजित की गई।
प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी एवं वरिष्ठ व्याख्याता नीलिमा शर्मा ने राज्य स्तरीय शोध समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन कर क्रियात्मक अनुसंधान कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। निदेशक काेेठारी ने बताया कि क्रियात्मक अनुसंधान वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा अनुसंधान कार्य अपनी समस्याओं को विज्ञान सम्मत अध्ययन करने का प्रयास करता है, ताकि वह अपने निर्णयों में अपेक्षित सुधार कर उनका मूल्यांकन कर सके और ऐसी विधियों को अपना सके जो उसके कार्य को सुधारने में सहायक हो।

व्याख्याता डॉ अनीसा तलत टीनवाला ने *क्रियात्मक अनुसंधान प्रशिक्षण मॉड्यूल* विषयक तथा आमेटा ने *क्रियात्मक शोध का अनुगमन (फोलोअप) ऑनलाइन* विषयक प्रस्तुति पॉवर प्रेजेन्टेशन द्वारा दी। बैठक में राजस्थान उच्च अध्ययन संस्थान अजमेर से वरिष्ठ व्याख्याता डॉ आशा सारस्वत, डाइट अलवर से डॉ योगमाया सैनी, उ मा वि भूताला से डॉ अनीसा तलत टीनवाला, विद्या भवन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज उदयपुर से डॉ फरजाना इरफॉन, लोकमान्य एलएमटीटी कॉलेज डबोक से एसो‍स‍िएट प्रोफेसर डॉ सुनीता मुर्डिया रमसा राजसमंद के एडीपीसी रिजवान फारूक लोधी, डाइट उदयपुर से कृष्ण कुमार शर्मा, परिषद् की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ मृदुला तिवारी, सरस्वती माहेश्वरी, मनोविज्ञान विशेषज्ञ विजय सारस्वत, युनीसेफ के कन्सलटेंट चन्द्रशेखर दुबे, पीरामल फाउंडेशन की कन्सलटेंट श्वेता त्रिपाठी ने भाग लिया। व‍िभाग के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Home / Udaipur / शोध कार्य को बढावा देने एवं शैक्षिक गुणात्मक लाने हेतु डाइट स्तर पर हो रहे क्रियात्मक अनुसंधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो