scriptरैम्प पर छात्रो ने मचाई धमाल, रिमिक्स पर झुमकर नाचे | student walked on ramp, danced on remix | Patrika News
उदयपुर

रैम्प पर छात्रो ने मचाई धमाल, रिमिक्स पर झुमकर नाचे

राजस्थान विद्यापीठ : फ्रे शर पार्टी व पूर्व छात्रों का विदाई समारोह , छात्र-छात्राओं को मिस व मिस्टर का पहनाया ताज, पूर्व छात्र सम्मानित

उदयपुरSep 22, 2018 / 02:15 am

Manish Kumar Joshi

student-walked-on-ramp-danced-on-remix

रैम्प पर छात्रो ने मचाई धमाल, रिमिक्स पर झुमकर नाचे

उदयपुर . राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्र छात्राओं की ओर से नये छात्रो की फ्रे शर पार्टी व पूर्व छात्रों का विदाई समारोह का आयेाजन किया गया। छात्रों ने राजस्थानी, फिल्मी, पंजाबी व रिमिक्स पर धमाल मचा अतिथियों का मन मोह लिया। विभिन्न परिधानो में छात्र-छात्राओं ने रेम्प पर केटवॉक किया।

समारोह के अध्यक्ष कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवात, प्रो. अनिता शुक्ला ने एमबीए की विद्या, सैफाली पटेल को मिस फ्रे शर एवं राहुल शर्मा, कृपाल सिंह को मिस्टर फ्रेशर, एचआरएम की भानुप्रिया आमेटा,नितिषा जैन को मिस फ्रेशर, यश अग्रवाल, निशांत सुखवाल को मिस्टर फ्रेशर का ताज पहनाया। इस अवसर पर डॉ. नीरू राठौड़, डॉ. शिल्पा कंठालिया,भरत सुखवाल, रतन लाल डांगी, हर्ष दाधीच, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने पूर्व छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन का गज़ल एवं सूफी गायन आज
साहित्य कला संगम सोसायटी की ओर से शनिवार शाम सात बजे सुखाडिय़ा विवि के ऑडिटोरियम में प्रख्यात गज़ल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन सहित अन्य गज़ल गायकों का गज़ल एंव सूफी गायन कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया जाएगा। सोसायटी अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी ने बताया कि साहित्य कला क्षेत्र में गत तीन वर्षों से कार्यरत इस संस्था मुख्य उद्देश्य गजल जैसी विरासत को बचाना है। जिससे बच्चे एवं बेरोजगार युवक तक लाभान्वित हुए है। इस अवसर पर डॉ. राकेश माथुर द्वारा सूफी संगीत पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, बॉलीवुड कलाकार क्षितिज कुमार सहित अनेक अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रचार-प्रसार मंत्री गजेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन के अलावा मुंबई के गजल गायक राजेश कुमार शर्मा, उदयपुर के डॉ. राकेश माथुर अपनी गजलों एवं सूफी गीतों की प्रस्तुति देंगे।
संवाद कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर शांति पीठ की ओर से शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर वक्ता एमपीयूएटी कुलपति उमाशंकर शर्मा, देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कोठारी, शान्तिपीठ के संस्थापक अनन्त गणेश त्रिवेदी , सुमतिलाल बोहरा, प्रितोष दुग्गड, कैलाश बिहारी वाजपेयी ने विचार व्यक्त किए।

Home / Udaipur / रैम्प पर छात्रो ने मचाई धमाल, रिमिक्स पर झुमकर नाचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो