scriptगोराणा स्कूल के 71 बच्चों को पुन: शिक्षा से जोडऩे के आदेश, जांच अधिकारियों ने ल‍िए अभिभावक व बच्‍चों के बयान | Students Expelled From School, Gorana, Jhadol, Investigation Starts | Patrika News
उदयपुर

गोराणा स्कूल के 71 बच्चों को पुन: शिक्षा से जोडऩे के आदेश, जांच अधिकारियों ने ल‍िए अभिभावक व बच्‍चों के बयान

– झाड़ोल के गोराणा स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा कमजोर बच्चों की जबरन काट दी गई थी टीसी

उदयपुरJun 19, 2021 / 03:23 pm

madhulika singh

gorana_school.jpg
उदयपुर. दो दिन पूर्व झाड़ोल तहसील के गोराणा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नवीं व दसवीं के पढ़ाई में कमजोर 71 आदिवासी बच्चों की प्राचार्य द्वारा जबरन टीसी काटने का मामला सामने आया था। इस मामले में संयुक्त निदेशक के आदेश पर नियुक्त जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को अनेक अभिभावकों के बयान लेकर जांच शुरू की। वहीं संयुक्त निदेशक ने 71 ही बच्चों के संदर्भ में आदेश जारी कर उन्हें पुन: शिक्षा से जोडऩे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। गौरतलब है कि गोराणा स्कूल के प्रधानाचार्य गौतम गुप्ता द्वारा जबरन लगातार कई वर्षों से अपने विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रखने के लिए पढ़ाई में कमजोर बच्चों को टी.सी पकड़ा रहे थे। इस प्रकार सरकार की आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने की मंशा के विपरीत बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा था। इस संबंध में पत्रिका ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और ‘प्रधानाचार्य ने 71 आदिवासी बच्चों को स्कूल से निकाला’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
बच्चों के बयान दर्ज

शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी गुंजन सिंह व स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र जोशी के निर्देशन पर टीम गठित की गई। संयुक्त निदेशक द्वारा गठित टीम में फलसिया सीबीईओ डॉ. बाल गोपाल शर्मा, गणेश नारायण शर्मा प्राचार्य उतरी अम्बावी, मनीष जोशी प्राचार्य दमाणा, लक्ष्मण पंडा सहायक प्रशानिक अधिकारी बिरोठी, सुरेंद्र कुमार शर्मा सहायक वरिष्ठ अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुंजन सिंह के निर्देशन पर गठित टीम में मयूरध्वज व्यास सीबीईओ झाड़ोल, रतनपाल जैन लेखाधिकारी, रोशनलाल जैन आरआई राउमावि गोराणा पहुंच कर प्रधानाचार्य पर शत प्रतिशत परिणाम की चाहत में जबरन टीसी देने का आरोप के मामले की जांच प्रारंभ की। इस दौरान 13 बच्चों के बयान दर्ज किए गए।

Home / Udaipur / गोराणा स्कूल के 71 बच्चों को पुन: शिक्षा से जोडऩे के आदेश, जांच अधिकारियों ने ल‍िए अभिभावक व बच्‍चों के बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो