scriptआपका मतदान लोकतंत्र की जान : जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित | Students of Veterinary College motivated to vote by rally | Patrika News
उदयपुर

आपका मतदान लोकतंत्र की जान : जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन

उदयपुरMar 31, 2019 / 04:55 pm

Sikander Veer Pareek

Election 2019 lok sabha bjp Attack Congress udh mantri Dhariwal

Election 2019: विकास को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामने ! बिरला ने धारीवाल से पूछा 100 दिन क्या काम किया

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय नवानिया उदयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह महाविद्यालय में आयोजित किया गया। समापन समारोह में उपस्थित वेटरनरी कॉलेज के एनएसएस स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए वल्लभनगर के तहसीलदार सन्दीप अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया। सन्दीप अरोड़ा ने विद्यार्थियो से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर मतदान करने तक संपूर्ण जानकारी प्रदानकी। उन्होनें विद्यार्थियों से मतदान में बढ़ चढक़र भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने का आव्हान किया। संदीप अरोड़ा समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आर. के. धूडिय़ा ने एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अन्तर्गत किये गये सेवा कार्यो की सराहना की तथा इस शिविर को विद्यार्थी जीवन का विशेष अनुभव बताया। उन्होनें विद्यार्थियों से प्रमाणिक सेवा कार्य करने का आव्हान करते हुए व्यक्तिगत विकास पर जोर दिया। इससे पूर्व डॉ. धूडिय़ा ने मतदाता जागरूकता रैली को गांव नवानियां के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वेटरनरी कॉलेज तथा नवानिया विद्यालय के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस रैली में मतदान संबंधी प्रेरक संदेशों के जोर शोर से नारे लगे रैली में विद्यार्थी विशेष ड्रेसकोड के साथ हाथों में प्रेरक संदेशो की पट्टियां और बैनर लेकर चल रहे थे। रैली ने जगह जगह रूक कर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. हेमन्त जोशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अकादमिक समन्वयक डॉ. एस. के. शर्मा ने समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. राकेश खींची एवं प्रसार शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. टीकम गोयल सहित अन्य शिक्षक एवं एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित थे।

Home / Udaipur / आपका मतदान लोकतंत्र की जान : जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए किया प्रेरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो