scriptअंतिम मौका, चूक न जाना…डांस का टेलेंट है तो दिखाइए डांसिंग स्टार्स में | The Dancing Stars Talent Hunt Udaipur | Patrika News
उदयपुर

अंतिम मौका, चूक न जाना…डांस का टेलेंट है तो दिखाइए डांसिंग स्टार्स में

डांसिंग वीडियो 15 अगस्त तक कर सकते हैं अपलोड, डांसिंग टैलेंट के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म ‘द डांसिंग स्टार्स’

उदयपुरAug 14, 2017 / 06:20 pm

pie
उदयपुर. टैलेंट हंट ‘द डांसिंग स्टार्स’ के जरिये पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) उदीयमान युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने जा रहा है। इस टैलेंट हंट में एंट्री फ्री है। इसमें प्रदेश में हर जगह से 15 से 25 साल आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में सोलो और ग्रुप डांस कैटेगरी में कॉम्पीटिशन होगा। पार्टिसिपेंट्स का सलेक्शन पांच चरणों में किया जाएगा।
READ MORE: उदयपुर में आज जगदीश मंदिर, कल श्रीनाथजी में मनेगी जन्माष्टमी

सबसे पहले वेब ऑडिशन के जरिए पार्टिसिपेंट्स को 10 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजना होगा। इसके आधार पर ग्राउंड ऑडिशन के लिए सलेक्शन होगा। ग्राउंड ऑडिशन और क्वार्टर फाइनल जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर और अलवर में आयोजित होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और एलिमिनेशन राउंड जयपुर में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में सोलो और ग्रुप डांस कैटेगरी में कॉम्पीटिशन होगा। पार्टिसिपेंट्स का सलेक्शन पांच चरणों में किया जाएगा।
सोलो डांस
– वेस्टर्न (वेस्टर्न, हिपहॉप, कंटेम्परेरी, फ्री स्टाइल आदि)
– क्लासिकल (कथक)
ग्रुप डांस
– वेस्टर्न (वेस्टर्न, हिपहॉप, कंटेम्परेरी, फ्री स्टाइल आदि)
– क्लासिकल (कथक)३. फोक (इंडियन फोक)

READ MORE: सुखाडि़या विश्वविद्यालय : केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव मतदान कक्ष की वीडियोग्राफी से आएगी पारदर्शिता

ये होंगे अवॉड्र्स
 1. तीनों कैटेगरी के विनर ग्रुप को 21000 का कैश प्राइज
2.. सोलो डांस में वेस्टर्न और क्लासिकल कैटेगरी के विनर को 11000 का कैश प्राइज
3. फस्र्ट और सेकंड रनरअप को विनर सर्टिफिकेट
4. सभी सेमी फाइनलिस्ट्स को मिलेंगे सर्टिफिकेट्स।

एेसे करें रजिस्टर
वेब ऑडिशन के लिए पार्टिसिपेंट्स अधिकतम 10 सेकंड का वीडियो www.pie.patrika.com/thedancingstars पर अपलोड करें। वीडियो अपलोड की आखिरी तारीख 15 अगस्त है।

ग्रैंड फिनाले जयपुर में होगा। विनर्स को अट्रैक्टिव प्राइज दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9251369392, 9571777333 (व्हाट्स एप्प नंबर) और 9828513322 पर संपर्क कर सकते हैं। इस टैलेंट हंट में एंट्री फ्री है। प्रतियोगिता में सोलो और ग्रुप डांस कैटेगरी में कॉम्पीटिशन होगा। पार्टिसिपेंट्स का सलेक्शन पांच चरणों में किया जाएगा। डांसिंग वीडियो 15 अगस्त तक अपलोड कर सकते हैं। 

Home / Udaipur / अंतिम मौका, चूक न जाना…डांस का टेलेंट है तो दिखाइए डांसिंग स्टार्स में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो