scriptReet Counselling : रीट लेवल वन के शिक्षकों की काउंसलिंग कार्यक्रम जारी | third grade teacher bharti reet level 1, reet latest news udaipur news | Patrika News
उदयपुर

Reet Counselling : रीट लेवल वन के शिक्षकों की काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021-22

उदयपुरMay 22, 2022 / 07:29 pm

Mukesh Hingar

reet counselling

reet counselling

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021-22 third grade teacher bharti लेवल वन सामान्य एवं विशेष शिक्षकों नॉन टीएसपी एवं टीएसपी एरिया के अस्थाई प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में विद्यालय चयन के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिले को आवंटित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रखी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गोवर्धन विलास उदयपुर में प्रातः 8 बजे से काउंसलिंग प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्य प्रातः 8 से 9 बजे तक किया जाएगा एवं काउंसलिंग का कार्य प्रातः 9रू15 बजे से काउंसलिंग समाप्ति तक जारी रहेगा।
यह रहेगा काउंसलिंग कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 24 मई मंगलवार को टीएसपी क्षेत्र अंतर्गत विशेष शिक्षक समस्त एवं सामान्य शिक्षक दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता 1 से 500 तक की काउंसलिंग की जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 25 मई बुधवार को टीएसपी क्षेत्र अंतर्गत 501 से 1000 तक एवं इसी प्रकार 26 मई गुरुवार को टीएसपी क्षेत्र 1001 से 1250 तक एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के विशेष शिक्षक एवं सामान्य शिक्षक लेवल वन समस्त अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु उपस्थित हो सकेंगे।
काउंसलिंग के समय समस्त अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाने हैं। एकल महिला ( अविवाहित) 50 रुपए के स्टांप पेपर पर अविवाहित होने का शपथ पत्र लाएंगी। इसी प्रकार फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं फोटो कॉपी के की स्वप्रमाणित प्रति अभ्यर्थियों को लानी होगी। अगर लागू हो तो पति-पत्नी का राजकीय सेवा में उदयपुर जिले में पदस्थापना होने का प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी लाना होगा।

Home / Udaipur / Reet Counselling : रीट लेवल वन के शिक्षकों की काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो