scriptउदयपुर की निवासी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने रचा इतिहास, पिता बोले, बेटी सौ बेटो पर भारी.. | This daughter proudly raised the head: heavy on the hundred sons | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर की निवासी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने रचा इतिहास, पिता बोले, बेटी सौ बेटो पर भारी..

– मेरी दो बेटियां सोने सी खरी, बेटों से कम नहीं …
– पत्रिका से अपूर्वी के पिता बोले: ईश्वर का आभार

उदयपुरFeb 24, 2019 / 03:13 pm

Bhuvnesh

aporrvi chandela family

पत्रिका से अपूर्वी के पिता बोले: ईश्वर का आभार

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर के चांदपोल निवासी आभार की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने नई दिल्ली में हो रहे शूटिंग वल्र्ड कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल इवेंट में जैसे ही शनिवार को सोना जीता तो उसके पिता के मुंह से निकला ईश्वर का हृदय से आभार। पत्रिका से विशेष बातचीत में अपूर्वी के पिता कुलदीपसिंह चंदेला ने कहा कि उनके दो बेटियां हैं, और उन्हें दोनों पर गर्व है। छोटी बेटी अपूर्वी के बारे में कहा कि वैसे तो उसने ढेरो मेडल जीते हैं, लेकिन वल्र्ड कप में अपने देश में मेडल लाना बड़ी बात है।
—–

दोनों बेटिया दमक रही

चंदेला ने कहा कि बड़ी बेटी तेजस्वी ने खुद को बिजनेस की ओर मोड कर चॉकलेट व डीजर्ट व्यवसाय जयपुर और उदयपुर में स्थापित किया है। तो छोटी बेटी जब मेडल लाती है तो सुकून ये होता है कि अब राष्ट्रगान की धुन बजेगी और तिरंगा लहराएगा, जब ये होता है तो लगता है कि हर खुशी झोली में आ गई।
—–

मां चलती है हमेशा साथ

अपूर्वी की मां बिन्दु राठौड़ ज्यादातर उसके साथ ही चलती है, हर दौरे में उसके साथ। शनिवार को मेडल मिलने की ाुशी जैसे ही पिता तक पहुंची तो वो झूम उठे। उन्होंने भगवान का आभार मानते हुए कहा कि एेसे ही कृपा बनी रहे। २६ वर्षीय अपूर्वी का लक्ष्य अब ऑल िपक में पदक झटकना है, जिसे लेकर वह घर से दूर जर्मनी, दिल्ली और बैंगलूरु में प्रशिक्षण में समय बिताती है।
—–

अब जमाने गए पुराने

पिता चंदेला ने कहा कि अब वो पुराना समय चला गया जब लोग बेटियों को कमतर आंकते थे, अब तो परिवार से लेकर सरकार तक में बेटियों की धाक है। युवाओं के लिए अपूर्वी चंदेला प्रेरणास्त्रोत बनकर उ ारी है। पिता होटल व्यवसायी हैं। अपूर्वी महीने में क ाी क ाार उनसे मिलती है, ज्यादातर दौरे पर रहती है, कई बार वे स्वयं उसके साथ चले जाते हैं। पिता की मंशा है कि बेटी अब २०२० के ऑल िपक में देश को बड़ा तोहफा दें। उसकी नजर सोने पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो