scriptउदयपुर में फिर हजार पार संक्रमित मिले | Thousand crosses found infected in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में फिर हजार पार संक्रमित मिले

64 कोरोना वॉरियर्स भी शामिल, 8101 एक्टिव केस

उदयपुरMay 09, 2021 / 07:37 am

bhuvanesh pandya

उदयपुर में फिर हजार पार संक्रमित मिले

उदयपुर में फिर हजार पार संक्रमित मिले

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को 4524 सैंपल की कोविड जांच की गई। इसमें 3492 नेगेटिव तथा 1032 पॉजिटिव पाए गए। इनमें 64 कोरोना वॉरियर्स भी शामिल है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 43236 हो गई हैं। शहरी क्षेत्र में 612 और ग्रामीण क्षेत्र में 420 रोगी मिले। अब तक 34729 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 6791 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 8101 एक्टिव केस है, जबकि विभाग के अनुसार कुल मृतकों की संख्या 406 है।
कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 612 शहरी क्षेत्र के मरीजों में 33 कोरोना वॉरियर्स, 225 क्लोज कांटेक्ट, 354 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 420 मरीजों में से 31 वॉरियर्स, 159 क्लोज कॉन्टेक्ट, 227 नए केस सामने आए।
06 चिकित्सक भी चपेट में
कोरोना वॉरियर्स में 06 चिकित्सक,15 शिक्षक -शिक्षिकाएं, 13 नर्सिंग स्टाफ , 05 पुलिसकर्मी, 19 पैरा मेडिकल स्टाफ, 2 लेब टेक्नीशियन एवं 04 अन्य कोरोना वॉरियर्स संक्रमित मिले।
——–
4524 सैंपल की कोविड जांच
3492 नेगेटिव तथा 1032 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 43236 हो चुकी है। कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 1032 पॉजिटिव संक्रमित मरीजों में से 612 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमें 33 कोरोना वॉरियर्स, 225 क्लोज कांटेक्ट, 354 नए संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 420 मरीज जिसमें से 31 वॉरियर्स, 159 क्लोज कॉन्टेक्ट, 227 नए संक्रमित मिले हैं।

64 कोरोना वॉरियर्स चपेट में

जिसमें से 06 चिकित्सक,15 शिक्षक शिक्षिकाएं, 13 नर्सिंग स्टाफ , 05 पुलिसकर्मी, 19 पैरामेडिकल स्टाफ , 2लेब टेक्नीशियन एव 04 अन्य कोरोना वाररिर्स संक्रमित मिले हैं।
——-
संक्रमण मामलों में उदयपुर तीसरे स्थान पर
संक्रमण के मामलों में उदयपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा।
जिला- संक्रमित- एक्टिव मामले-
जयपुर- 4202-48913

जोधपुर-1852-24659
उदयपुर-1032-8101

अलवर- 1003-9440
कोटा- 748-6562

Home / Udaipur / उदयपुर में फिर हजार पार संक्रमित मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो