scriptसंक्रामक क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक खंगाले साढ़े चार हजार घर, 19 हजार की स्क्रीनिंग | Three and a half thousand houses scrutinized in infectious area for th | Patrika News
उदयपुर

संक्रामक क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक खंगाले साढ़े चार हजार घर, 19 हजार की स्क्रीनिंग

– कफ्र्यू क्षेत्र में जांची स्थितियां

उदयपुरApr 04, 2020 / 08:29 am

bhuvanesh pandya

संक्रामक क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक खंगाले साढ़े चार हजार घर, 19 हजार की स्क्रीनिंग

संक्रामक क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक खंगाले साढ़े चार हजार घर, 19 हजार की स्क्रीनिंग

भुवनेश पंड्या –

उदयपुर. इन्दौर से लौटे पॉजिटिव मिले किशोर के बाद उसके घर के तीन अन्य सदस्यों की भी रिपेार्ट पॉजिटिव आने पर 50 चिकित्सा दल शुक्रवार को संक्रामक क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने यहां 4581 घरों में 18960 लोगों की स्क्रीनिंग की। चिकित्सा दल क्षेत्र के ओड़ बस्ती, एकलव्य कॉलोनी, अम्बामाता, हरिजन बस्ती, अलकापुरी, रज्जा कॉलोनी, गांधीनगर, मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, भील बस्ती, ओटीसी क्षेत्र, छीपा कॉलोनी, मस्ताना कॉलानी, मस्ताना बाबा क्षेत्र, सज्जननगर, जाड़ा गणेश जी पहुंचे।यहां लोगों को पूछताछ की गई। एक टीम में दो सदस्य घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं। यहां कितने मरीज आईएलआई केस यानी इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के सामने आ रहे हैं, ये देखा जा रहा है। फिलहाल सर्दी, खांसी जुकाम के 22 मामले सामने आए हैं। जो इस तरह के केस आए हैं, उन्हें संबंधित क्षेत्र के चिकित्साधिकारी घर-घर पहुंच दवाई भी वितरित कर रहे हैं।
——-

पॉजिटिव केस- 4
– जांच के लिए भेजे नमूनों की संख्या- 129
– नेगेटिव नमूने-125
– अवेटेड-70-

वेंटिलेटर पर- 0

कुल सर्वे टीम – 2605
– कुल मकान जहां सर्वे किया गया- 696885
– कुल लोगों का सर्वे व स्क्रीनिंग- 2832328
– आईएलआई यानी सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण- 45000
– विदेशों से लौटे लोगों में आईएलआई-18-

ओपीडी-
ओपीडी में पहुचें लोग: 179092
– आईएलआई लक्षण: 32244
– विदेश से लौटे लोगों में आईएलआई- 7

संक्रमण नियंत्रण
– राजकीय चिकित्सालय- 30
– प्राइवेट हॉस्पिटल- 22
– होटल- 33

– ट्यूरिस्ट पैलेस
– 26- अन्य स्थान
– 31
– जिले में कुल क्वारेंटाइन- 14771
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो