scriptबढ़ते मामलों काे काबू करने के लिए विभाग करेगा ये … | To control the increasing cases, the department will do this... | Patrika News
उदयपुर

बढ़ते मामलों काे काबू करने के लिए विभाग करेगा ये …

94 संक्रमित मिले, 364 एक्टिव केस

उदयपुरAug 11, 2022 / 08:53 pm

bhuvanesh pandya

coronavirus_1.jpg

94 संक्रमित मिले, 364 एक्टिव केस

शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर बुधवार को बैठक हुई। इसमें ए.एन.एम. आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर सर्वे करवाने, कोरोना टेस्ट बढ़ाने, ओ.पी.डी. में आने वाले सभी आई.एल.आई. एवं संदिग्ध व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से नमूने लेने के निर्देश दिए गए।

——–

स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष

– जिले में सभी ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। समस्त चिकित्सा संस्थानों पर रेपिड रेस्पोन्स टीम (आर.आर.टी.) का गठन किया जाएगा। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक बांटे गए।- चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक मात्रा में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही जिला औषधि भण्डार प्रभारी को भी वांछित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

——-

बैठक में संयुक्त निदेशक, डॉ. जेड. ए. काजी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामणिया सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

——-

94 संक्रमित मिले, 364 एक्टिव केस
जिलें मेंं कोरोना लगातार असर दिखाने लगा है, मरीजों की संख्या बीते दस दिनों से अचानक बढ़ गई है। जिले में 94 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 364 लोग अब तक एक्टिव हैं। राहत की बात ये है कि ज्यादातर रोगी भले ही कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन वे एसेम्पटोमेटिक हैं। इनमें ना तो लक्षण है और ना ही कोई मरीज ज्यादा गंभीर है। सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 60 और ग्रामीण क्षेत्र में 34 पॉजिटिव मिले। 60 में से 40 नए केस हैं, तो 18 क्लोज कांटेक्ट है, इनमें दो कोरोना वॉरियर है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 22 नए केस हैं, जिनमें से 11 क्लोज कांटेक्ट, 1 कोरोना वॉरियर है। अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 75205 हो चुकी है। इनमें से 74066 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 775 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Home / Udaipur / बढ़ते मामलों काे काबू करने के लिए विभाग करेगा ये …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो