scriptदिसंबर में टूटा पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड, 8 सालों में सबसे ज्यादा | tourists in udaipur, udaipur tourism, tourist places in udaipur | Patrika News
उदयपुर

दिसंबर में टूटा पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड, 8 सालों में सबसे ज्यादा

उदयपुर. साल 2019 में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों के आंकड़े ने पिछले 8 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां दिसंबर माह में सबसे ज्यादा देसी पर्यटक पहुंचे। ये हम नहीं कह रहे बल्कि पर्यटन विभाग के आंकड़ों से साबित हो रहा है।

उदयपुरJan 27, 2020 / 08:39 pm

Krishna

दिसंबर में टूटा पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड, 8 सालों में सबसे ज्यादा

दिसंबर में टूटा पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड, 8 सालों में सबसे ज्यादा

उदयपुर. साल 2019 में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों के आंकड़े ने पिछले 8 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां दिसंबर माह में सबसे ज्यादा देसी पर्यटक पहुंचे। ये हम नहीं कह रहे बल्कि पर्यटन विभाग के आंकड़ों से साबित हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार, साल 2019 में दिसंबर माह में 1,42,680 देसी पर्यटक पहुंचे, ये आंकड़ा पिछले 8 सालों में सबसे अधिक रहा है। यानी साल 2011 से लेकर 2018 तक में कभी भी दिसंबर माह में इतने अधिक पर्यटक नहीं पहुंचे थे जितने साल 2019 में पहुंचे। ये एक अच्छा संकेत है कि इतनी अधिक संख्या में देसी पर्यटक आए और उन्होंने नए साल का जश्न मनाने के लिए देशवासियों ने लेकसिटी को चुना।
पिछले साल 66 हजार देसी पर्यटक अधिक आए, विदेशी पर्यटक घटे


पर्यटन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि साल 2019 में कुल 9,96,718 देसी पर्यटक आए तो वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या 1, 88,888 रही। जबकि वर्ष 2018 में कुल 929930 देसी पर्यटक और 207016 विदेशी पर्यटक आए थे। वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में 66, 788 देसी पर्यटक अधिक आए। वहीं, विदेशी पर्यटकों की बात की जाए तो पिछले साल उनकी संख्या घटी है यानी 2019 में 18 हजार 128 विदेशी पर्यटक कम पहुंचे।

न्यू ईयर डेस्टिनेशन के रूप में लेकसिटी हुआ पॉपुलर

अब तक न्यू ईयर डेस्टिनेशन के रूप में देश भर के पर्यटक गोवा को ही चुनते थे लेकिन अब लेकसिटी भी लोगों की पसंद में शुमार हो गया है। साल 2019 में करीब 50 प्रतिशत कम पर्यटक गोवा पहुंचे थे। जबकि उदयपुर सिटी पर्यटकों से हाउसफुल हो गई थी। अब पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों ने भी इस पर मोहर लगा दी कि न्यू ईयर डेस्टिनेशन के रूप में लेकसिटी अब पॉपुलर हो गया है। यही कारण है कि साल 2019 में 1,42,680 रिकॉर्ड देसी पर्यटक यहां पहुंचे। इस बार पर्यटकों के मामले में हमारा उदयपुर गोवा से आगे निकल गया है।

दिसंबर माह में आए पर्यटक
वर्ष – देसी पर्यटक – विदेशी पर्यटक

2019 – 142680 – 19911
2018 – 132420 – 22187

2017- 117777 – 20134
2016- 105455 – 20478

2015 – 102822- 18336
2014 – 98285 – 16832
2013 – 93501 – 23959
2012- 70958 – 20733

2011- 69165 – 19038


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो