scriptपुलिस जवानों ने हेलमेट लगा बाइक चला दिया सड़़क सुरक्षा का संदेश, बच्चों ने न‍ि‍काली जागरूकता रैली | Traffic Police Gives Road Safety Message, dhariyawad | Patrika News
उदयपुर

पुलिस जवानों ने हेलमेट लगा बाइक चला दिया सड़़क सुरक्षा का संदेश, बच्चों ने न‍ि‍काली जागरूकता रैली

पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र कुमावत एवं सीआई डुंगरसिंह चुंडावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

उदयपुरAug 22, 2019 / 08:48 pm

madhulika singh

dhariyawad

नामांकन दाखिल करने के दौरान दोनों प्रत‍ि‍द्वंद्वी मिलेे एक-दूसरे से गले और दी बधाई

धरियावद. राष्ट्रीय सड़़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरूवार को नगर के निजी सोफिया पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्धारा जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र कुमावत एवं सीआई डुंगरसिंह चुंडावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विद्यालय परिसर दातामंदिर मार्ग से शुरू हुई जागरूकता रैली कबूतरखाना, सदरबाजार, पुराना बसस्टेण्ड, प्रतापगढ मार्ग इत्यादि जगहों से गुजरी रैली में आगे ही आगे मोटरसाकिलोंं पर हेलमेट लगाए पुलिस के जवान सड़़क सुरक्षा का संदेश दिए चल रहे थेे उनके पीछे पीछे विद्यालय के विद्यार्थी हाथोंं में सड़़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता का संदेश देने वाली तख्तियां लिए चल रहे थे। इससे पूर्व सोफिया उच्चमाध्यमिक विद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में सीआई डुंगरसिंह चुंडावत ने स्कूली विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की बात कही । उन्‍‍‍‍‍‍होंने कहा कि सिर पर हेलमेट होने से गंभीर चोटों का खतरा कम हो जाता है। ऐसे में हेलमेट के उपयोग से सड़़क दुर्घटना के खतरों को कम किया जा सकता है । इस दौरान विद्यालय संस्थाप्रधान बसंतलाल चौबीसा, भारती दाधीीच, एएसआई राजवीरसिंह मय पुलिस जवान मौजूद थे।

Home / Udaipur / पुलिस जवानों ने हेलमेट लगा बाइक चला दिया सड़़क सुरक्षा का संदेश, बच्चों ने न‍ि‍काली जागरूकता रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो