scriptसावधानी के साथ एक जून से चलेंगी ट्रेनें | Trains will run from June 1 | Patrika News
उदयपुर

सावधानी के साथ एक जून से चलेंगी ट्रेनें

ट्रेनों के संबंध में जारी हुए निर्देश

उदयपुरMay 30, 2020 / 01:49 am

Pankaj

सावधानी के साथ एक जून से चलेंगी ट्रेनें

सावधानी के साथ एक जून से चलेंगी ट्रेनें

उदयपुर . लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद 1 जून से पुन: कुछ ट्रेनों का संचालन होने वाला है। ऐसे में अजमेर मंडल की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

रेलवे की ओर अपील की गई है कि पूर्व ग्रसित बीमारी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें। साथ ही रेल प्रशासन द्वारा यात्रिओं से यह अपील भी की गई है कि वे स्वयं का खाना व पीने का पानी साथ लेकर चलें।
अजमेर मण्डल में ये ट्रेनें
अजमेर मंडल से संबंधित 04 जोड़ी गाडिय़ां उदयपुर से निजामुद्दीन-उदयपुर (प्रतिदिन), अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर (सप्ताह में 5 दिन), दिल्ली-अहमदाबाद-दिल्ली (प्रतिदिन) तथा जोधपुर-बांद्रा-जोधपुर (प्रतिदिन) का संचालन किया जाएगा।
ये नहीं कर पाएंगे यात्रा
– वे व्यक्ति, जो परीक्षण के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित नहीं किया गया है।
– वह यात्री जिनका विभिन्न कारणों से होम क्वारन्टीन के तहत रखा जा रहा है।
– वैसे व्यक्ति जिनमें कोरोना से संबंधित लक्षण नजर आ रहे हो।
यात्रियों के लिए निर्देश
– यात्री ट्रेन जाने से डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचेंगे, दो घंटे से पहले भी नहीं।

– यात्रियों को केवल स्टेशन के मुख्य द्वार से प्रवेश कराया जाएगा।
– कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
– यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश के बाद फेस कवर, मास्क पहनना अनिवार्य है।
– यात्री स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंगे।

– यात्रिओं की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी।
– रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन और वेटिंग लिस्ट नियमानुसार जारी की जाएगी, लेकिन वेटिंग टिकट वाले यात्री को ट्रेन में चढऩे की अनुमति नहीं होगी।
– सभी यात्री आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें और उपयोग करेंगे।
– ट्रेन में लीनन, कंबल और पर्दा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

Home / Udaipur / सावधानी के साथ एक जून से चलेंगी ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो