scriptभैरूजी स्थानकों पर हुई विशेष आंगी व पूजा-अर्चना | udaipur | Patrika News
उदयपुर

भैरूजी स्थानकों पर हुई विशेष आंगी व पूजा-अर्चना

भैरूजी स्थानकों पर हुई विशेष आंगी व पूजा-अर्चना

उदयपुरSep 14, 2021 / 09:11 pm

प्रमोद कुमार सोनी

भैरूजी स्थानकों पर हुई विशेष आंगी व पूजा-अर्चना

भैरूजी स्थानकों पर हुई विशेष आंगी व पूजा-अर्चना

– भादवी छठ पर शहर के विभिन्न स्थानकों पर दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु

उदयपुर. भादो मास की षष्ठी यानी भादवी छठ पर रविवार को भैरूजी के स्थानकों पर पूजा-अर्चना का दौर चला। इसके तहत एक दिन पूर्व ही स्थानकों पर साज-सज्जा की गई। भैरूजी को विशेष आंगी धराई गई। वहीं, कोविड प्रोटोकॉल की पालना के तहत स्थानकों पर भक्तों को दर्शन कराए गए। शहर के प्रमुख छबीला भैरूजी, रंगीला भैरूजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित स्थानकों पर आरती हुई व भैरूजी को खीर का प्रसाद चढ़ाया गया। इधर, गुलाबबाग कमलतलाई स्थित राडाजी बावजी के स्थानक पर विशेष साज सज्जा के साथ चांदी की बर्क की आंगी की गई। सुबह हवन किया गया। वहीं, खीर का भोग धराया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम शाम तक चलता रहा।
सांकेतिक भजन संध्या
यूआईटी कॉलोनी स्थित भैरूजी मंदिर पर बावजी का भव्य शृंगार और हवन पाठ हुआ। मंदिर के पुजारी दलपत बायड और बंटी जीनगर ने बताया कि एक दिन पूर्व एक शाम भेरू जी के नाम सांकेतिक भजन कार्यक्रम व रात्रि जागरण हुआ।

Home / Udaipur / भैरूजी स्थानकों पर हुई विशेष आंगी व पूजा-अर्चना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो