scriptयहां के चोरों का अलग है अंदाज: चोरी के बाद घर में खाना खाकर जाते हैं | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

यहां के चोरों का अलग है अंदाज: चोरी के बाद घर में खाना खाकर जाते हैं

udaipur crime news सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

उदयपुरNov 13, 2019 / 01:03 am

Sushil Kumar Singh

यहां के चोरों का अलग है अंदाज: चोरी के बाद घर में खाना खाकर जाते हैं

यहां के चोरों का अलग है अंदाज: चोरी के बाद घर में खाना खाकर जाते हैं

उदयपुर/ धरियावद. udaipur crime news सलूम्बर मार्ग स्थित रेणिया मंगरी के समीप सोमवार रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी एवं स्वर्णाभूषणों पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद चोरों ने रसोई में मनचाही चीज पकाकर पार्टी भी की। इससे पहले चोरों ने मकान का बिजली कनेक्शन काटकर अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया। छत पर टूटी जाली देखकर पड़ोसियों को चोरी का पता चला। पड़ौसियों ने वारदात की सूचना मकान मालिक एवं परिवार को दी। मंगलवार दोपहर को प्रभावित परिवार मौके पर पहुंचा । इधर, मकान मालिक भरत उर्फ वीनू शर्मा ने धरियावद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 10 नवम्बर की रात को साले की शादी को लेकर वह परिवार सहित बाहर गए हुए थे। तभी सोमवार रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से भीतर घुसे और अलमारी का लोक तोड़कर 12 हजार की नकदी, सोने व चांदी के आभूषण, लेपटॉप के अलावा घरेलू बर्तन चुरा ले गए। सामने आया कि चोरों ने घटना स्थल से कुछ दूर स्थित दुकान के भी ताले तोड़े और वारदात की। मंगलवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया। पड़ौसियों के मकान बाहर से बंदवारदात के लिए चोरों ने मकान की छत बनी लोहे की जाली तोड़ी। इससे पहले चोरों ने पड़ौसियों के मकान को बाहर से बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के लिए चोरों ने किसी नुकीली चीज को काम में लिया।
मंदिर का दानपात्र तोड़ा
उदयपुर/ गींगला. थाना क्षेत्र के गुड़ेल गांव की पहाड़ी पर स्थित नागणेची माता मंदिर में सोमवार रात को घुसे चोरों ने दानपात्र तोड़ा। इसमें रखी हुई नगदी भी चुरा ले गए। सुबह देवी दर्शन को गए श्रद्धालुओं को दानपात्र टूटा मिला। नजदीक पड़े पत्थरों को देखकर लोगों को चोरी का आभास हुआ। चोरी की वारदात को लेकर धर्मप्रेमियों ने नाराजगी जताई। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। बता दें कि पूर्व में भी चोर यहां वारदात को अंजाम दे चुके हैं। udaipur crime news हालांकि, समाचार लिखे जाने तक किसी स्तर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

Home / Udaipur / यहां के चोरों का अलग है अंदाज: चोरी के बाद घर में खाना खाकर जाते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो