scriptसरकार से उठा रहे थे लाखों और बच्चों को रखा ‘कैदखाना’ में, खाने में परोस रहे थे बासी पूडिय़ां | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

सरकार से उठा रहे थे लाखों और बच्चों को रखा ‘कैदखाना’ में, खाने में परोस रहे थे बासी पूडिय़ां

सरकार से उठा रहे थे लाखों और बच्चों को रखा ‘कैदखाना’ में, खाने में परोस रहे थे बासी पूडिय़ां

उदयपुरNov 14, 2019 / 01:15 pm

Mohammed illiyas

सरकार से उठा रहे थे लाखों और बच्चों को रखा ‘कैदखाना’ में, खाने में परोस रहे थे बासी पूडिय़ां

सरकार से उठा रहे थे लाखों और बच्चों को रखा ‘कैदखाना’ में, खाने में परोस रहे थे बासी पूडिय़ां

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को चिकलवास स्थित मनु सेवा संस्थान पर आकस्मिक छापा मारा तो उन्हें वहां शेल्टर किए बाल श्रमिक पारिवारिक माहौल के बजाए ‘कैदखाने’ में डरे सहमे मिले। वहां न तो बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन थे और न ही नहाने की व्यवस्था। इतना ही नहीं उन्हें खाने में रात की बासी पूडिय़ा परोसने के लिए रखी हुई थी। पूछताछ करते ही वहां एक बार हडक़ंप मच गया। दोपहर डेढ़ बजे आनन-फानन बच्चों को आधा-अधूरा खाना परोसा गया। शेल्टर में 24 बच्चे होने के बावजूद वहां खाना 15 बच्चों में ही खाना बंटने के बाद खत्म हो गया। खाना भी ऐसा था कि उसे कोई मूक प्राणी न खाए। दाल में लाल मिर्च डालकर उसे सिर्फ उबाल रखा था और डाइट चार्ट के नियमानुसार कोई चीज नहीं थी। बच्चों से पूछताछ करने पर उनमें से कुछ ने इतना तक कह दिया कि इससे भले तो बंधुआ मजदूर थे, वहां कम से कम खाना तो ढंग का था। टीम ने मौके पर रिपोर्ट बनाकर प्राधिकरण की सचिव व एडीजे रिद्धिमा शर्मा को प्रेषित की। शर्मा ने अध्यक्ष व डीजे रवीन्द्र माहेश्वरी को जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी बच्चों को वहां से शिफ्ट करने के आदेश दिए। सचिव शर्मा ने बताया कि इस शेल्टर पर छह माह पहले भी जांच में कई कमियां आई थी। सीडब्ल्यूसी ने भी निरीक्षण कर इन कमियों की रिपोर्ट बनाई थी। बाल अधिकारिता विभाग को कार्रवाई के आदेश के बावजूद यहां कोई सुधार नहीं हुआ, जबकि शेल्टर को प्रतिवर्ष लाखों का बजट आवंटित होता है। टीम का कहना था कि निरीक्षण की सूचना के बावजूद संस्थान की संचालिका गुणमाला चेलावत वहां तीन घंटे बाद पहुंची।

Home / Udaipur / सरकार से उठा रहे थे लाखों और बच्चों को रखा ‘कैदखाना’ में, खाने में परोस रहे थे बासी पूडिय़ां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो