scriptनौकरी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी का आरोपी संचालक गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

नौकरी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी का आरोपी संचालक गिरफ्तार

udaipur crime news दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद से हुआ था बर्खास्त, चित्तौडगढ़़, जोधपुर में भी हैं कई मामले दर्ज आसपुर में एजुकेशन व कोचिंग सेंटर के बहाने भरमाया

उदयपुरNov 15, 2019 / 02:01 am

Sushil Kumar Singh

नौकरी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी का आरोपी संचालक गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी का आरोपी संचालक गिरफ्तार

उदयपुर/ सलूम्बर. udaipur crime news थाना क्षेत्र में एजुकेशन व कोचिंग एकेडमी का प्रचार कर लोगों को नौकरी का झांसा देने व करीब 60 लाख रुपए की ठगी को अंजाम देने का आरोपी संचालक दबोच लिया गया।
झल्लारा थाना क्षेत्र के बरबड़ी रावान निवासी देवीलाल पुत्र पूंजीलाल पटेल ने सलूम्बर थाने में अनिल कुमार भूरिया पुत्र भारत सिंह मेघवाल निवासी कुहाड़वास बुहाना जिला झुन्झुनूं के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें बताया कि आसपुर में फील्ड मार्शल डिफेंस एकेडमी संचालित होने की बात कहते इलाके के लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 60 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसमें आरोप लगाया कि गौतमजी पटेल पुत्री दुर्गा से सुपरवाइजर आंगनवाड़ी के नाम पर तीन लाख रुपए, भूरालाल पटेल निवासी बरबड़ी से पुत्री प्रमिला के लिए सुपरवाइजर भर्ती केे नाम पर दो लाख रुपए तथा परिवादी से एफसीआई भर्ती के छह लाख साठ हजार, दौलतराम पुत्र मन्नालाल मीणा निवासी बनोड़ा ने एक लाख पैंतीस हजार रुपए, गौतमलाल पटेल निवासी खेराड़ ने अपनी पुत्री कंचन के ग्राम सचिव भर्ती के लिए सात लाख, गोविन्द पटेल निवासी खेराड़ ने अपने पुत्र गणेश के अध्यापक द्वितीय श्रेणी भर्ती के लिए छह लाख 70 हजार रुपए, जगजी पुत्र रूपेश पटेल निवासी हिकावाड़ा से चार लाख पचास हजार रुपए, मुकेश पुत्र भीमजी पटेल निवासी गड़ानाथजी ने पुलिस भर्ती के लिए चार लाख 25 हजार रुपए, मन्नालाल पटेल निवासी कायों का गुड़ा ने अपने पुत्र दिनेश के एफसीआई में भर्ती के लिए छह लाख रुपए, हीरालाल पुत्र पेमजी पटेल निवासी भीमपुर ने चार लाख रुपए, रमेश पुत्र मोगाराम मीणा निवासी कायों का गुड़ा ने दो लाख 75 हजार रुपए राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए, वालाराम पुत्र नारायण पाटीदार निवासी गड़ानाथ आसपुर ने चार लाख रुपए राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए, गजेन्द्र पुत्र लालजी पाटीदार निवासी गड़ाभाभा रामगढ़ ने तीन लाख रुपए एलडीसी में भर्ती के लिए, हीरालाल पुत्र रोड पटेल निवासी सालपुरा झल्लारा ने पांच लाख रुपए, राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए अभियुक्तों ने कुल 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। सलूम्बर पुलिस ने धोखाधड़ी प्रकरण को गम्भीरता से लेकर थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढ़ा ने गठित टीम मनोहर सिंह, सुनील कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त अनिल कुमार भूरिया पुत्र भारत सिंह मेघवाल निवासी कुहाड़वास बुहाना जिला झुन्झुनूं को प्रोडक्शन वारण्ट के जरिये केन्द्रीय कारागृह जोधपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था, जिसे वर्ष 2015 में पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था। udaipur crime news उसके विरुद्ध थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ़़ एवं शास्त्री नगर, जोधपुर में भी धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने के सैकड़ों प्रकरण दर्ज हैं।

Home / Udaipur / नौकरी का झांसा देकर 60 लाख की ठगी का आरोपी संचालक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो