scriptये ऐसे गंजे, जो देश में कई लोगों को कर चुके कंगाल | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

ये ऐसे गंजे, जो देश में कई लोगों को कर चुके कंगाल

ये ऐसे गंजे, जो देश में कई लोगों को कर चुके कंगाल

उदयपुरDec 07, 2019 / 01:08 pm

Mohammed illiyas

Declaring an officer of the Ministry of Labor, to get a contract of 72 crores in this department, fraudulently committed 10 and a half million ...

श्रम मंत्रालय का अधिकारी बताकर इस विभाग में 72 करोड़ का ठेका दिलाने साढ़े १० लाख की कर दी धोखाधड़ी …

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
हिरणमगरी थानापुलिस ने एक अंतराज्जयीय चोर गैंग का राजफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कई साथियों को नामजद किया है। पूछताछ में अब तक आरोपियों ने राजस्थान सहित चार राज्यों के अलावा देश में अलग-अलग जगह करीब 350 से ज्यादा चोरी-नकबजनी की बड़ी वारदातें स्वीकार की है। आरोपी इतने शातिर है कि वे सिर्फ दिन में चोरियों करते है। ये गंजे है, पहचान न इसके लिए ये विग पहनने है, गैंग के बुजुर्ग सदस्य व एक डॉक्टर की फर्जी फाइल साथ में लेकर किसी भी कॉम्पलेक्स में घुस फ्लेट में वारदात कर हाथोंहाथ शहर छोड़ जाते है। अब तक इस शातिराना तरीके से यह अब तक कई लोगों को कंगाल कर चुके है।
एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बरेली उत्तरप्रदेश निवासी 52 वर्षीय शहजाद अख्तर उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद अख्तर गैंग का सरगना है। इसके साथ पुलिस ने ग्रास मंडी नकटिया बरेली निवासी जुबेर (29) पुत्र अली हुसैन, चक महमूद ओल्डसिअी बरेली निवासी अजहर (21) पुत्र सय्यद जुरकैन अली व जामा मस्जिद हफिजगंज बरेली निवासी सरफराज रजा (64) पुत्र साहिद हुसैन सय्यद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से आधा किलो सोना, 25 किलो चांदी, 48 हजार रुपए नकद, लग्जरी होंडा सिटी कार व विदेशी करेंसी बरामद की। बरामद कार पर आरोपियों ने फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी तथा अंदर दो हरियाणा की दो फर्जी नम्बर प्लेट मिली है।

ऐसे करते थे वारदात
आरोपी इतने शातिर है कि इन्होंने चोरी का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच का तय कर रखा है। गलियों में यह रैकी कर पहले उन कॉम्लपेक्स को ढूंढ़ते है जहां गार्ड व सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हो। उसके बाद बुजर्ग साथी व एक डॉक्टर की फर्जी फाइल लेकर अंदर घुसते थे। लिफ्ट से किसी भी फ्लोर में पहुंचकर लॉक लगा फ्लेट तलाश कर लेते थे। उसके बाद बुजुर्ग को पास में खड़ा कर औजार से ताला तोड़ते हुए अंदर घुस जाते। कुछ देर में ही वारदात को अंजाम देकर वे वापस बाहर निकलते हुए कार में बैठकर शहर छोड़ देते थे। आरोपी इतने शातिर है कि रास्ते में कई धरपकड़ न हो जाए इसके लिए वे चोरी के माल में से कीमती सामान, जेवर व नकदी अपने पास रखते हुए बाकी कबाड़ा चलती गाड़ी में ही फेंक देते थे।

यह इलाका रहा इनका प्रमुख
आरोपियों ने बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व गुजरात राज्य के अलावा कई देश में कई जगह बड़ी चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया। अब तक पूछताछ में उत्तरप्रदेश में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, प्रतापगगढ़, बिहार में पटना, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, राजस्थान में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, नाथद्वारा, राजसमंद, गुजरात में साबरकांठा, माउंटआबू में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी इतने शातिर है कि वे जिस जगह जाते है वहां पर वह अपने वाहन पर वह अपनी नम्बर प्लेट लगा लेते थे।

Home / Udaipur / ये ऐसे गंजे, जो देश में कई लोगों को कर चुके कंगाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो