पुलिस हिरासत से भागा चोरी का आरोपी, वापस पकड़ाया
प्रतापनगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार, कोरोना टेस्ट के लिए ले गए थे अस्पताल

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस की ओर से चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी एमबी हॉस्पिटल में कोरोना जांच के दौरान पुलिस हिरासत से भाग गया। कुछ समय तक पुलिस आरोपी को ढूंढती रही और वह शहर से बाहर निकलने की फिराग में था कि पुलिस की स्पेशल टीम ने पुन: दबोच लिया। आरोपी पर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार चोरी के आरोपी मुरैना उत्तरप्रदेश हाल प्रतापनगर यूआईटी कॉलोनी निवासी मेहबूब पुत्र नथी खान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे नियमानुसान कोरोना जांच के लिए एमबी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग गया। इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी आरोपी को ढूंढ़ते रहे, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद जिला स्पेशल पुलिस टीम ने मुखबिरों से जानकारी जुटाई तो आरोपी मेहबूब खान के ऑटो में बैठकर जाने की सूचना मिली। इस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध प्रतापनगर थाने की महिला हैड कांस्टेबल रेखा औदिच्य ने हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच हैडकांस्टेबल शिवराम कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज