scriptबाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से 18 बाइक बरामद, 50 से 60 वाहन चुराने की वारदातों कबूली

उदयपुरMar 07, 2021 / 07:18 pm

Pankaj

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पंकज वैष्णव/उदयपुर . प्रतापनगर थाना पुलिस ने रविवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 18 बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने 50 से 60 बाइक चोरी करना कबूल किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की ओर से शहर में हो रहे दुपहिया वाहन चोरी के मद्देनजर वाहन चोर गिरोह को पकडऩे के लिए निर्देश दिए गए। पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व राजीव जोशी के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह की ओर से थाना सर्कल में हो रही वाहन चोरी के सबंध में निर्देश दिए गए। टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। टीम में हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, कांस्टेबल हरिकिशन, नन्दकिशोर, अरविन्द, सुभाष चन्द बिश्नोई, साईबर सेल उदयपुर के प्रभारी गजराज सिंह शामिल थे।
कार्रवाई में कमलियास थाना गुलाबपुरा हाल रायला जिला भीलवाड़ा निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजवीर सिंह उर्फ राजू पुत्र मोहन सिंह राठौड़, जो अपनी बहन के पास बेड़वास में रहता है, जो दिन में टेक्सी चलाता है। जिसके मौज-मस्ती व शराब पार्टी की शौक के कारण उसकी स्थिति संदिग्ध होने से उसकी निगरानी की गई तो राजेन्द्र सिंह दोस्त सात आम्बा थाना वल्लभनगर हाल मठ मादड़ी निवासी हेमराज गुर्जर उर्फ मोन्टी पुत्र लालुराम गुर्जर, जिसके माता-पिता का देहान्त हो चुका तथा एक भाई गुजरात में रहकर नौकरी करता है, उसके साथ मिलकर दिन में अपने काम करने के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़े दुपहिया वाहनों की रैकी कर विशेष रूप से रविवार के दिन चुराने की जानकारी सामने आई। इनके बारे में आरपीएस प्रोबेशनर पूजा नागर तैनात उदयपुर ने भी थानाधिकारी प्रतापनगर उदयपुर को सूचना डेवलप करके दी थी। जिस पर दोनों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो बताया कि बीती 27 फरवरी की रात भोईयों की पंचोली में धार्मिक आयोजन के दौरान बाइक चुराना बताया। दोनों एक साथी रिकोडा थाना बड़ीसादड़ी चितौडग़ढ़ निवासी रमेश रावत पुत्र सत्यनारायण के साथ मिलकर शहर में तीन वर्ष से दुपहिया वाहन चोरी कर रहे है।
यहां से चुराई गाडिय़ां
सेलिब्रेशन मॉल, कुकड़ेश्वर महादेव, गुप्तश्वेर महादेव मन्दिर, एमबीजीएच हॉस्पीटल पार्किंग, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल, मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी, मादड़ी इण्डस्ट्रियल एरिया, आईटीआई घाटी प्रतापनगर, राणा प्रतापनगर रेल्वे स्टेशन के सामने व पार्किंग से आदि स्थानों से 50-60 दुपहिया वाहन चुराए है। चुराए गए दुपहिया वाहनों की नम्बर प्लेट तोड़कर उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते। चोरी किए गए दुपहिया वाहनों के फर्जी कागजात नया आरटीओ ऑफिस के पास निवासी केशु मीणा से तैयार करवा कागजात की फोटो कॉपी से चुराए गए दुपहिया वाहन को अपने साथी लिकोड़ा बड़ी सादड़ी निवासी रमेश पुत्र सत्यनारायण रावत, घोसुंडा चितौडग़ढ़ निवासी दिनेश भोई पुत्र भगवान लाल भोई व सुरतपुरा भीण्डर हाल मादडी इण्डस्ट्रियल एरिया निवासी भगवती लाल पुत्र किशनलाल जाट को 8-10 हजार रुपए में देते। जो आगे अन्य जिलों व उदयपुर में बेचे देते है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 18 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। भगवती लाल दुपहिया वाहनों को साथी ठिकरवास थाना भीम हाल मादडी रोड नम्बर 4 निवास महेन्द्र सिंह रावत पुत्र किशन सिंह रावत के सहयोग से सस्ते में खरीदता एवं दोनों मिलकर अन्य स्थानों पर बेच देते। रमेश रावत चितौडग़ढ़ शहर से दुपहिया वाहन चुराकर अपने साथी गुमानपुरा थाना डूंगला निवासी लक्ष्मण पुत्र बाबूलाल मीणा के सहयोग से चुराए गए वाहनों को बेचते हैं। दिनेश भोई अपने गांव के साथी दीपक के सहयोग से चुराए गए दुपहिया वाहनों को सस्ते में खरीदकर अन्य स्थानों पर बेचते।
इस टीम ने की कार्रवाई
प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, कांस्टेबल हरिकिशन, नन्दकिशोर, अरविन्द, सुभाष चन्द बिश्नोई की टीम ने कार्रवाई की।

Home / Udaipur / बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो