scriptसंभाग में रीट परीक्षा और कानून व्यवस्था पर मंथन | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

संभाग में रीट परीक्षा और कानून व्यवस्था पर मंथन

उदयपुर आईजी हिंगलाजदान ने ली बैठक, रेंज के सभी जिला पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

उदयपुरSep 23, 2021 / 02:20 am

Pankaj

संभाग में रीट परीक्षा और कानून व्यवस्था पर मंथन

संभाग में रीट परीक्षा और कानून व्यवस्था पर मंथन

उदयपुर. आईजी हिंगलाजदान ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक की बुधवार को बैठक ली। बैठक में उदयपुर सहित चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। आईजी ने संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही रीट परीक्षा को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त पर विस्तार मंथन किया।
आईजी ने सभी जिलों में आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की। थानों में स्वागत कक्ष निर्माण की प्रगति जानी। लंबित प्रकरणों के निस्तारण व स्थाई वारंटियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आईजी ने इस दौरान रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर कानून व्यवस्था और नकल को लेकर विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। संभाग में आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों के साथ ही विधानसभा उपचुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है उदयपुर जिले के वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में उपचुनाव होने हैं।
बैठक में उदयपुर एसपी डॉ. राजीव पचार, चित्तौडग़ढ़ एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल, डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी, राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी, बांसवाड़ा एसपी कविंद्र सिंह और प्रतापगढ़ एसपी आदर्श सिंधु मौजूद रहे।

Home / Udaipur / संभाग में रीट परीक्षा और कानून व्यवस्था पर मंथन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो