scriptपटवारी परीक्षा : उदयपुर में पकड़ाया डमी अभ्यर्थी | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

पटवारी परीक्षा : उदयपुर में पकड़ाया डमी अभ्यर्थी

प्रवेश पत्र से फोटा मिलान नहीं होने पर रोका, पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की पूछताछ

उदयपुरOct 24, 2021 / 06:20 pm

Pankaj

पटवारी परीक्षा : उदयपुर में पकड़ाया डमी अभ्यर्थी

पटवारी परीक्षा : उदयपुर में पकड़ाया डमी अभ्यर्थी

उदयपुर. पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया। जालोर जिले का रहने वाला युवक अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान परीक्षक को युवक पर संदेह हुआ, इस पर पुलिस को सूचना दी।
गोर्वधनविलास थानाधिकारी बद्रीलाल राव ने बताया कि जालोर जिले के चितलवाना निवासी दिनेश पुत्र भीखाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। वह सेक्टर-14 स्थित स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के परीक्षा सेंटर पर रविवार सुबह पहली पारी में परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी मूल अभ्यर्थी धायल नगर गंगाणा लूणी (जोधपुर) निवासी नेमाराम पुत्र प्रेमाराम जाट की जगह परीक्षा देने आया था। जांच के दौरान एडमिट कार्ड के फोटो से मिलान नहीं होने पर संदेह हुआ। आरोपी बचने के लिए फोटो पुराना होने का बहाना बनाने लगा। केंद्र अधीक्षक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दिनेश विश्नोई मूल अभ्यर्थी की जगह सुनियोजित तरीके से परीक्षा देने आया। आशंका जताई गई कि दिनेश विश्नोई ने किसी गिरोह के माध्यम से नेमाराम की स्थान पर परीक्षा देने की डील की। ऐसे में नेमाराम का प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने दिनेश शनिवार को जालोर से उदयपुर पहुंचा। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Home / Udaipur / पटवारी परीक्षा : उदयपुर में पकड़ाया डमी अभ्यर्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो