scriptपत्रिका की खबर पर उड़ी नींद, निगम ने होटल संचालकों से मांगी नावों व जेटियों की जानकारी | udaipur lake news | Patrika News
उदयपुर

पत्रिका की खबर पर उड़ी नींद, निगम ने होटल संचालकों से मांगी नावों व जेटियों की जानकारी

पत्रिका की खबर पर उड़ी नींद, निगम ने होटल संचालकों से मांगी नावों व जेटियों की जानकारी

उदयपुरJul 03, 2020 / 11:11 pm

Mohammed illiyas

लेकसिटीजंस बोले, नाइट में नहीं चलनी चाहिए झीलों में बोट

लेकसिटीजंस बोले, नाइट में नहीं चलनी चाहिए झीलों में बोट

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
. पिछोला झील में अवैध जेटियों व नावों के रिकॉर्ड के लिए नगर निगम ने अब होटल संचालकों को अनुबंध के नवीनीकरण के संबंध में प्रपत्र थमाते हुए उनसे समस्त जानकारी मांगी है। जानकारी में उन्होंने नावों की संख्या के साथ ही कौन से जेटी से कहां तक नाव संचालन के बारे में पूछा है। निगम ने प्रपत्र में होटल संचालकों से वर्तमान दिनांक तक पिछोला झील में नाव संचालन का नवीनीकरण नहीं होने पर समस्त जानकारी मांगी है। इस जानकारी में होटल, संस्था का नाम व पूर्ण पता, नाव संचालन का रुटचार्ट कहां से कहां तक मय नक्शा, नाव संचालन का प्रयोजन, संचालित नावों की संख्या, बैठक सीट, क्षमता अनुसार विवरण, नाव संचालक के लिए जेटी/घाट का स्थान जहां से जहां तक नावों का संचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग से जारी नाव का फिटनेस सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस की प्रतियों का पूर्ण विवरण, झील में प्रदूषण नहीं हो इसके लिए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र, नावों के इंजन एवं ईधन का प्रकार प्रत्येक नाव का पृथक-पृथक विवरण मांगा है। होटल संचालकों द्वारा सूचना देने पर नाव व जेटियों की संख्या का पता लग पाएगा। राजस्थान पत्रिका ने इसी वर्ष 8 जनवरी के अंक में झील में ‘अवैध जेटियां, बोट में परोसी जा रही शराब’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद नगर निगम व परिवहन विभाग ने बोट व जेटियों को सीज किया था।

Home / Udaipur / पत्रिका की खबर पर उड़ी नींद, निगम ने होटल संचालकों से मांगी नावों व जेटियों की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो