scriptउदयपुर की ऐत‍िहासिक फतहसागर झील के लबालब होने की मांगी थी मन्‍नत, पूरी होने पर सांसद ने की पदयात्रा | Udaipur MP Arjunlal Meena undertook padyatra, Lake Fatehsagar Overflow | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर की ऐत‍िहासिक फतहसागर झील के लबालब होने की मांगी थी मन्‍नत, पूरी होने पर सांसद ने की पदयात्रा

सांसद मीणा ने यह मन्नत मानी थी कि यदि फतहसागर झील ओवरफ्लो होगी तो वे फतह बालाजी मंदिर में दर्शन कर फतहसागर झील तक पदयात्रा करेंगे

उदयपुरSep 04, 2019 / 02:18 pm

madhulika singh

उदयपुर की ऐत‍िहासिक फतहसागर झील के लबालब होने की मांगी थी मन्‍नत, पूरी होने पर सांसद ने की पदयात्रा

उदयपुर की ऐत‍िहासिक फतहसागर झील के लबालब होने की मांगी थी मन्‍नत, पूरी होने पर सांसद ने की पदयात्रा

उदयपुर. शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली फतहसागर झील के लबालब होने पर आज सांसद अर्जुनलाल मीणा ने पदयात्रा की। दरअसल सांसद मीणा ने यह मन्नत मानी थी कि यदि फतहसागर झील ओवरफ्लो होगी तो वे फतह बालाजी मंदिर में दर्शन कर फतहसागर झील तक पदयात्रा करेंगे। अब लंबे इंतेजार और इन्द्रदेव की मेहरबानी के चलते झील ओवरफ्लो हो रही हैं, ऐसे में सांसद अर्जुनलाल मीणा अपनी मन्नत पूूरी करने के लिए पहुंचे। सांसद मीणा ने फतहबालाजी मंदिर में पूूजा अर्चना की और अपने समर्थकों के साथ पैदल फतहसागर झील के लिए रवाना हुए। फतहसागर झील पर पहुंचने के बाद सांसद ने झील की जलराशि‍ में पुष्प अर्पित कर पूूजा की और अपनी मन्नत पूूरी की। इस मौके पर सांसद मीणा ने झीलेंं लबालब होने पर खुशी जाहिर की और पर्यटन के लिए भी इसे शुभसंकेत बताया है। आपको बता देंं कि इस मौके पर विधायक फूलसिंह मीणा सहित कई भाजपा कार्यकत्र्ता और विभिन्न समाज के प्रतिनिधि‍ गण मौजूूद रहे।

Home / Udaipur / उदयपुर की ऐत‍िहासिक फतहसागर झील के लबालब होने की मांगी थी मन्‍नत, पूरी होने पर सांसद ने की पदयात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो